प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष रि-अपीयर व मर्सी चांस की परीक्षा
चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा डी.एल.एड. प्रवेश वर्ष-𝟐𝟎𝟏𝟕, 𝟐𝟎𝟏𝟖, 𝟐𝟎𝟏𝟗 व 𝟐𝟎𝟐𝟎 की प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष रि-अपीयर व मर्सी चांस की परीक्षाओं का संचालन 𝟐𝟕 फरवरी, 𝟐𝟎𝟐𝟑 से करवाया जाएगा। इन परीक्षाओं का तिथि-पत्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट 𝐰𝐰𝐰.𝐛𝐬𝐞𝐡.𝐨𝐫𝐠.𝐢𝐧 पर अपलोड कर दिया गया है।
Board of School Education Haryana, Bhiwani
बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि डी.एल.एड. प्रथम वर्ष रि-अपीयर व मर्सी चांस की परीक्षाएं 𝟐𝟕 फरवरी से आरम्भ होकर 𝟐𝟐 मार्च, 𝟐𝟎𝟐𝟑 तक चलेंगी तथा द्वितीय वर्ष रि-अपीयर व मर्सी चांस की परीक्षाएं 𝟐𝟖 फरवरी से आरम्भ होकर 𝟐𝟒 मार्च, 𝟐𝟎𝟐𝟑 तक चलेंगी।
ये भी पढ़ें- हाईकोर्ट ने खोली सरकार की फर्जी पारदर्शिता की पोल, लगाया 1 लाख का जुर्माना- हुड्डा
उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं का समय दोपहर 𝟏𝟐:𝟑𝟎 बजे से सायं 𝟑:𝟎𝟎 बजे तक संचालित होंगी। इस परीक्षा में 𝟖𝟗𝟕𝟐 रि-अपीयर एवं 𝟗𝟎𝟒 छात्र-अध्यापक मर्सी चांस की परीक्षा देंगे।