डीसीपी पंचकूला नें कोर्ट काम्पलेक्श में धमकी भरा पत्र बारे सूचना मिलते ही मौका घटनास्थल का लिया जायजा जारी किये दिशा-निर्देश !
पंचकूला, डिजिटल डेक्स।। चंडीगढ़ कोर्ट के बाद अब पंचकूला कोर्ट को भी बम से उड़ाने का धमकी भरा पत्र मिला है। आज दोपहर 1 बजे आतंकी हमले के तहत बम से उड़ाने की धमकी इस पत्र में दी गई थी। साथ ही पत्र लिखने वाले ने यह दावा किया कि वह अपनी गाड़ी में सामान भरकर लाया है, यहां सामान का अर्थ विस्फोटक सामग्री से लगाया जा रहा है। पिछले 4 घंटों से पंचकूला पुलिस, बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड कोर्ट परिसर व आसपास के क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर चेकिंग कर रही है।
Police launch
search in Panchkula district court complex following bomb threat call
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज मंगलवार को अदालत सेक्टर 1 पंचकूला में बाथरुम के अन्दर धमकी भरा पत्र मिला।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज मंगलवार को अदालत सेक्टर 1 पंचकूला में बाथरुम के अन्दर धमकी भरा पत्र मिला।
जिस संबध में सूचना मिलते हुए तुरन्त डीसीपी पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह, एसीपी सुरेन्द्र कुमार यादव तथा प्रंबधक थाना सेक्टर 7 पंचकूला इन्सपेक्टर हरिराम, सिक्यूरिटी इन्चार्ज उप.नि. राकेश कुमार नें मौका घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।
जिस सबंध में एसीपी सुरेन्द्र कुमार यादव नें बताया कि आज अदालत सेक्टर 1 पंचकूला में वकीलो के चैम्बर के साथ लगते बाथरुम के अन्दर एक धमकी भरा पत्र मिलनें बारे सूचना मिली थी (जिस पत्र लिखा है कि 43 बस स्टेण्ड 43 कोर्ट पंचकूला में 1.00 पीएम तक विस्फोट कर दिया जायेगा)।
जिस सबंध में सूचना मिलते ही मौका पर डीसीपी सहित अन्य सबंधित अधिकारी पहुंचे और डीसीपी नें सबंधित को दिशा निर्देश जारी किए गये इसके साथ ही तुरन्त मौका पर डॉग स्क्वाड टीम को बुलाकर कोर्ट काम्पलेक्श तथा आसपास के क्षेत्र व वाहनों की तलाशी करवाई गई और तलाशी सर्च अभियान अभी जारी है और पुलिस पुरी तरह से मुस्तैद है और तैनात पुलिस द्वारा कडी निगरानी की जा रही है।
इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु (बैग, थैला) इत्यादि दिखाई दे तो उसके साथ छेडछाड ना करें उस बारें तुरन्त नजदीकी पुलिस स्टेशन या डॉयल 112 पर पुलिस को सूचित करें इसके अलावा अगर कोई सदिंग्ध व्यकित नजर आता है तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें।