रोहतक PGI का CMO रिश्वत लेते गिरफ्तार
रोहतक | NEWS - रोहतक स्थित PGI के कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर (CMO) को रिश्वत लेते हुए शुक्रवार देर शाम को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी डॉक्टर ने MLR में जानलेवा हमले की धारा 307 हटवाने के एवज में 2 लाख 30 हजार रुपए की मांग की थी, लेकिन जब पीड़ित ने बातचीत की तो डेढ़ लाख में मान गया।
विजिलेंस के DSP सुमित कुमार ने बताया कि सनसिटी निवासी मनदीप हुड्डा ने शिकायत दी थी कि एक जनवरी को दिल्ली बाईपास पर एक होटल में पार्टी करते समय उसका झगड़ा हो गया था। दूसरा पक्ष पीजीआई के डॉक्टर ही थे। दोनों तरफ से अर्बन एस्टेट थाना में लड़ाई झगड़े का मामला दर्ज करवाया।
विपक्षी पार्टी की चोटों को दिखाया जानलेवा
इस लड़ाई झगड़े के दिन ट्रामा सेंटर में दूसरी पार्टी चोट लगने के कारण आई थी, जिसमें उस समय ड्यूटी पर तैनात सीएमओ डॉ. इमरान खान थे। उन्होंने दूसरी पार्टी के फेवर में चोटों को जानलेवा दिखाया, ताकि उनकी FIR में धारा 307 जुड़ जाए और मामला गंभीर लगे।
डेढ़ लाख में हुआ सौदा
वहीं शिकायतकर्ता से डॉक्टर ने धारा 307 हटाने के लिए पहले 2 लाख 30 हजार रुपए की डिमांड की थी। मगर बाद में डेढ़ लाख में सौदा तय हुआ। शिकायत पर विजिलेंस ने टीम बनाई। वहीं रोहतक पीजीआई के पीछे पार्किंग में पैसे लेने के लिए डॉक्टर पहुंचा। वहां से विजिलेंस ने आरोपी डॉक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया