काम शुरू होने पर मौके पर खड़े लोगों ने डीसी व एसडीएम का जताया आभार
यमुनानगर | NEWS - जगाधरी - पौंटासाहिब रोड पर छछरौली कस्बे की सड़क पर गहरे गड्ढे देखकर उपायुक्त राहुल हुड्डा तिलमिला उठे और तुरंत मौके पर बिलासपुर के एसडीएम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को मौका दिखाया और कहा कि आए दिन अधिकारी यहां से गुजरते है क्या यह स्थिति किसी को दिखाई नही दी। इस पर तुरंत उपायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को कहा कि एक घण्टे के अंदर - अंदर इन गड्ढो को भरा जाए और जब काम पूरा हो जाए उसकी फोटो तुरंत भेजी जाए।
उपायुक्त के आदेशों की पालना करते हुए बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल मौके पर पंहुचे और सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को बुलाकर शीघ्र काम शुरू करवाया। देखते ही देखते गटके की दो ट्राली मौके पर पंहुच गई और पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया। इस सड़क पर बहुत बड़ा गहरा गड्ढा था जिससे आने - जाने वाले वाहनों को काफी दिक्कत हो रही थी। मौके पर खड़े कस्बे के लोगों ने उपायुक्त राहुल हुड्डा व एसडीएम जसपाल सिंह गिल का इस कार्य को तुरंत शुरू करवाने पर आभार व्यक्त किया।