Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar - शराब के ठेके पर दो पक्षों में हुआ विवाद - सेल्समेन के साथ की मारपीट, पुलिस ने की जांच शुरू

ठेके से एक पिस्टल, दो तलवारें और लोहे की रॉड बरामद




यमुनानगर | NEWS -  गांव गुगलो निवासी मुकेश कुमार ने गांधी नगर थाना पुलिस को शिकायत दी है कि उन्होंने चांदपुर में यमुना वाइन के नाम से शराब का ठेका लिया हुआ है । 22 जनवरी को शराब ठेके पर सेल्समैन हरिओम, सोनू  और सहायक संजीत गिरी वहां पर थे । रात 10 बजकर 40 मिनट पर हरिओम का फोन आया कि 15-20 युवक शराब ठेके पर पथराव कर रहे हैं । वे बचने के लिए ठेके के अंदर घुसे हुए हैं । ठेके के अंदर अंकित गिरी, अंकुश गिरी, हेमंत गिरी, विक्रम, अनु भारद्वाज, सोनू गिरी, मलिंगा, संदीप और अन्य घुस गए । सेल्समैन को पिस्टल दिखाकर 28 हजार रुपए लूट ले गए और मारपीट की । इसके बाद ठेका बंद कर दिया ।



अगले दिन सुबह जब वे ठेके पर आए तो देखा कि अंदर तोड़फोड़ की हुई थी । वहीं अलमारी से 2.79 लाख और 3.21 लाख रुपए गायब थे । वहीं जांच में पाया कि देसी शराब की 35 पेटिंया और अंग्रेजी शराब की 23-24 पेटियां भी बदमाशों ने लूटी हुई थी । काफी शराब की बोतलें वहां पर तोड़ी गई थी । मौके पर एक पिस्टल, दो तलवारें और लोहे की रॉड वहां पर मिली है । आरोपी साइड का शटर तोड़कर अंदर आए होंगे । सीसीटीवी भी तोड़ गए हैं । उधर, गांधी नगर थाना प्रभारी सुभाष चंद्र का कहना है कि शिकायत पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है । आरोपियों की तलाश में टीमें लगी हैं ।

सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और मौके पर पडे हथियारों को कब्जे में ले लिया। मौके पर ही पुलिस ने सीन आफ क्राइम को टीम को भी सुचना दी। बताया जा रहा है कि हमलावरों की संख्या 20 के आस पास थी जिन्होंने देर रात को लूटपाट को अंजाम दिया और हमलावरों द्वारा उठाई गई शराब की पेपेटिया भी ठेके से कुछ ही दूरी पर पडी हुई मिली। जिन्हें कुछ लोग उठाकर ले गए फिल्हाल पुलिस ने इस मामले की जांच करने के बाद मामला दर्ज कर आरेापियों की तलाश शुरू कर दी है। 


READ ALSO - 𝐒𝐢𝐫𝐬𝐚 𝐍𝐞𝐰𝐬: डबल मर्डर मामले में जग्गा सिंह तख्तमल अपने सहयोगी मनदीप उर्फ मिंदी सहित गिरफ्तार, राजस्थान सीमा से किया गिरफ्तार

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads