मेयर ने पैदल चलकर प्रोफेसर कॉलोनी की हर गली का लिया जायजा
मरम्मत कार्य करवाने के दिए अधिकारियों को निर्देश
यमुनानगर। NEWS - शहर की प्रोफेसर कॉलोनी की सभी गलियां व नालियां जल्द ही चकाचक होगी। इसको लेकर मेयर मदन चौहान ने निगम अधिकारियों के साथ प्रोफेसर कॉलोनी की कई गलियों का पैदल जायजा लिया। निरीक्षण के बाद मेयर चौहान ने अधिकारियों को कॉलोनी की क्षतिग्रस्त गलियों व नालियों की मरम्मत करने के लिए, नालों पर स्लैब रखवाने व अन्य मरम्मत कार्य करवाने के निर्देश दिए।मेयर मदन चौहान देर शाम प्रोफेसर कॉलोनी पहुंचे। आनंद पब्लिक स्कूल वाली गली से मेयर मदन चौहान अधिकारियों के साथ पैदल निकले। इसके बाद श्मशान घाट वाली गली से होते हुए कॉलोनी की विभिन्न गलियों व नालियों का जायजा लिया। मेयर चौहान ने इस दौरान कॉलोनी के लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याएं जानी। निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर गली में गड्ढे मिले। एक जगह नाले की दीवार क्षतिग्रस्त हुई मिली। वह नाले पर स्लैब नहीं डाली हुई थी। मेयर चौहान ने संबंधित जेई अजय को तुरंत इनकी मरम्मत करने और नालों पर स्लैब डालने के निर्देश दिए। इसके अलावा नालों की सफाई करने के लिए संबंधित सफाई निरीक्षक को निर्देश दिए।
मेयर मदन चौहान ने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि कॉलोनी में जो भी छोटे छोटे मरम्मत कार्य है, सभी को तुरंत प्रभाव से किया जाए। मेयर मदन चौहान ने कहा कि हर वार्ड में नगर निगम की ओर से करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। सभी वार्डों में पक्की गलियों व अंडरग्राउंड नालियों का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा सफाई व्यवस्था व स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को भी बेहतर किया जा रहा है। हमारी प्राथमिकता शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं व स्वच्छ वातावरण देना है। मेयर चौहान ने कहा कि हम स्वच्छ व साफ शहर बनाना चाहते है। यह तभी संभव है जब शहरवासी इसमें अपना योगदान दें। शहरवासी खुले में कचरा न फेंके। कचरा केवल कूड़ेदान में ही डाले। इससे गंदगी भी नहीं फैलेगी और सफाई कर्मचारियों को कचरा उठाने में दिक्कत भी नहीं आएगी।