मेयर ने फूड व मीट मार्केट का किया दौरा
अधिकारियों को नियमित सफाई कराने के दिए निर्देश
यमुनानगर। NEWS - सिटी थाने के सामने बनाए गए फूड व मीट रेहड़ी मार्केट में सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए नगर निगम प्रतिबंध है। फूड व मीट की रेहड़ी लगाने वालों की समस्याओं के समाधान को लेकर मेयर मदन चौहान ने देर शाम फूड व मीट रेहड़ी मार्केट का जायजा लिया। इस दौरान मेयर चौहान ने सभी रेहड़ी संचालकों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी। रेहड़ी वालों ने जोन में नियमित सफाई न होने की समस्या रखी। जिस पर मेयर मदन चौहान ने तुरंत सफाई अधिकारियों को फोन कर वेंडिंग जोन में नियमित सफाई कराने के निर्देश दिए। मौके पर की समस्या का समाधान कराने पर रेहड़ी वालों ने मेयर जिंदाबाद के नारे लगाए और उनकी आभार जताया।
बता दें कि सिटी थाने के सामने फूड व मीट रेहड़ी मार्केट बनाई गई है। जहां कढ़ी, राजमा, चावल व दाल-रोटी, टिक्की, फास्ट फूड व नान वेज की रेहड़ियां लगी हुई हैं। रेहड़ी संचालक स्वयं ही यहां आकर रेहड़ी खड़ी करके अपने व्यवसाय कर रहे हैं। देर शाम कुछ रेहड़ी संचालकों ने मेयर मदन चौहान को फोन कर मार्केट में नियमित सफाई न होने की समस्या बताई। जिसके बाद मेयर मदन चौहान मार्केट में पहुंचे। यहां उन्होंने सभी रेहड़ी संचालकों से बातचीत की और उन्हें आ रही परेशानियों की जानकारी ली। उन्होंने मार्केट में नियमित सफाई न होने की समस्या रखी। जिसके बाद मेयर चौहान ने तुरंत संबंधित सीएसआई को फोन कर मार्केट की सफाई करवाई और उन्हें मार्केट में नियमित सफाई कराने के निर्देश दिए।
मेयर चौहान ने बताया कि फूड व मीट मार्केट में न तो पार्किंग की समस्या है, न ही पीने के पानी और स्ट्रीट लाइट की। उन्होंने कहा कि वह शहर को सुंदर व व्यवस्थित करने का काम कर रहे है। हमारा उद्देश्य शहरवासियों को बेहतर सुविधा देना है। सड़कों पर जाम की वजह बन रहे रेहड़ी वालों के लिए अलग अलग जोन बनाए जा रहे है। यहां न तो पार्किंग की समस्या होगी, न ही पीने के पानी और स्ट्रीट लाइट की। शहर की सड़कों से जब सभी रेहड़ी वाले, वाहन रिपेयरिग वाले शिफ्ट हो जाएंगे तो हमारी सड़कें अतिक्रमण मुक्त हो जाएगी। इससे सड़कों पर न तो जाम लगेगा और न ही हादसों का खतरा होगा। उन्होंने कहा कि अभी सड़कों पर खड़े रेहड़ी वालों को कभी पुलिसकर्मी परेशान करता है, कभी निगमकर्मी, दुकानदार व वाहन चालक जगह खाली करने के लिए परेशान करते हैं। लेकिन वेंडिग जोन में शिफ्ट होने से रेहड़ी संचालकों को कोई दिक्कत नहीं होगी।
READ ALSO - Yamunanagar - बूथ स्तर पर मनाई जाएगी नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती - अमित चौहान