Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar - राष्ट्रीय मतदाता दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम अग्रसैन कालेज में किया आयोजित, मतदाता जागरूकता के लिए दिलवाई शपथ,

हर नागरिक का कत्र्तव्य की वह अपना वोट बनवाए और उसका प्रयोग करें, बिना मतदाता के लोकतंत्र का कोई महत्व नही - संजीव कौशल,  मुख्य सचिव



राष्ट्रीय मतदाता दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम अग्रसैन कालेज में किया आयोजित, मतदाता जागरूकता के लिए दिलवाई शपथ,  वोट जैसा कुछ नही-वोट जरूर डाले हम रहेगी थीम, सहयोग करने वाले अधिकारियों को किया सम्मानित





यमुनानगर | NEWS -  मुख्य सचिव हरियाणा संजीव कौशल ने कहा कि लोकतंत्र प्रत्येक भारतीय की रगो में बसा हुआ है। बिना मतदाता के लोकतंत्र का कोई महत्व नही, मतदाता लोकतंत्र की रीढ होती है। हर नागरिक को चाहिए कि वह देश की प्रगति में सहायक बनने के लिए अपना वोट बनवाए और उसका प्रयोग भी करें। चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं की जागरूकता के लिए इस वर्ष वोट जैसा कुछ नही-वोट जरूर डाले हम थीम रखी गई है।





मुख्य सचिव बुधवार को महाराजा अग्रसैन कॉलेज जगाधरी के प्रागंण में 13वें राष्टï्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय मतदाता दिवस कार्यक्रम के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलित करके की। इससे पहले उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों की रैली को झण्डी दिखा कर रवाना किया और उसके उपरांत केन्द्रीय संचार ब्यूरो चण्डीगढ़ द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी में मतदान के प्रति जागरूकता के चित्र दिखाए गए और वर्तमान में जो निर्वाचन आयोग द्वारा गतिविधियां की जा रही है उसको दिखाया गया। इस मौके पर मतदाताओ को जागरूक करने के लिए शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर मुख्यातिथि द्वारा चुनाव आयोग द्वारा जारी तिथि कलैण्डर भी जारी किया गया।



मुख्य सचिव ने बोलते हुए कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। देश की आजादी से पहले जब वोट का अधिकार नही था। उस समय वोट के  अधिकार के लिए बहुत संर्घष किए गए। जब हमे वोट का अधिकार मिला तो उस समय भी वोट बनवाने की प्रक्रिया काफी मुश्किल थी परंतु निर्वाचन आयोग भारत सरकार ने प्रक्रिया को इतना सरल कर दिया कि हर नागरिक अपनी वोट सरलता से बनवा सकता है। उन्होंने कहा कि 1994 में राष्टï्रीय चुनाव आयोग द्वारा मतदाता फोटोयुक्त पहचान पत्र बनाए और इसकी शुरूआत प्रदेश में यमुनानगर के गांव लंडोरा से उनके उनके उपायुक्त कार्यकाल में की गई। प्रदेश का पहला मतदाता पहचान पत्र लंडोरा गांव के नागरिक का बनाया गया था। उन्होंने कहा कि आज बड़ी खुशी होती है कि चुनाव आयोग द्वारा प्रदेश में 100 प्रतिशत नागरिकों का फोटोयुक्त पहचान पत्र बन चुका है। उन्होंने कहा कि इतना ही नही अब तो नए वोटर के पास मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा मतदाता फोटो युक्त पहचान पत्र के साथ खुबसुरत बधाई पत्र भी भेजा जाता है।



उन्होंने कहा कि जमाना बदल चुका है। पहले चुनाव बैल्ट पेपर पर होता था, बैल्ट पेपर बनवाने के लिए कई-कई दिनों तक मश्कत करनी पड़ती थी। अब चुनाव आयोग द्वारा काफी सरलीकरण कर दिया गया है। चुनाव के दौरान धन बल और बाहुबल पर भी अंकुश लगा है। इतनी बड़ी प्रक्रिया में बूथ लेवल तक के आफिसर बन गए है, पहले यह नही होते थे। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा मतदाता को बूथ स्तर पर बहुत सुविधा दी जाती है। दिव्यांग व्यक्तियों के लिए रैम्प बनाए जाते है। हरियाणा में इस वर्ष तक 1 करोड़ 96 लाख मतदाता हो गए है। इस साल में 5 जनवरी को क्वालिफाई तिथि मानते हुए 3 लाख 26 हजार मतदाताओं की बढौतरी हुई है। प्रदेश की सबसे बड़ी विधानसभा बादशाहपुर है जिसमें 4 लाख 29 हजार 300 मतदाता है जबकि सबसे छोटी विधानसभा नारनौल है जिसमें 1 लाख 55 हजार 300 मतदाता है। उन्होंने  सभी युवाओं से आह्वïान किया है कि वह अपनी आयु के अनुसार अपना मत बनवाए और उसका प्रयोग भी करें।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads