गांव के 6 लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज
यमुनानगर । NEWS - गांव के ही लोगों द्वारा रंजिशन मुकदमे बाजी से परेशान व्यक्ति ने घर पर पंखे से फांसी लेकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौप दिया। आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर गांव के 6 लोगों के खिलाफ धारा 306 के तहत केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान रवि कुमार निवासी गांव कैत के रूप में हुई।
मृतक के भाई संजीव ने बताया कि उसका भाई रवि मेहनत मजदूरी का काम करता था। गांव के ही कुछ लोगों ने उस पर लड़ाई झगडे के झूठे मुकदमे किए हुए थे। जिसके चलते रवि पिछले डेढ़ साल से परेशान था। कल रात रवि 8 बजे के करीब अपने कमरे में सोने के लिए चला गया और आज सुबह जब वह नही उठा तो उसके कमरे में जाकर अंदर देखा तो उसका शव पंखे से लटका हुआ मिला। उसकी शादी को 9 महीने ही हुए है। उसकी पत्नी 10 दिन पहले अपने मायके शादी में गई हुई है।
सदर थाना यमुनानगर के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर ज्ञान सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह 8 बजे के करीब सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घर पर रवि का शव पंखे से लटका हुआ मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया। परिजन के बयान के आधार पर गांव कैत के जसवंत सिंह नंबरदार, जगदीश, महेंद्र सिंह, अनिल, प्रिंस और अजय के खिलाफ धारा 306 के तहत केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी।
READ ALSO - Yamunanagar - मारुति 800 में लगी आग - कार चालक ने सूझबूझ से बचाई अपनी जान