𝐄𝐧𝐜𝐨𝐮𝐧𝐭𝐞𝐫 𝐛𝐭𝐰 𝐏𝐮𝐧𝐣𝐚𝐛 𝐏𝐨𝐥𝐢𝐜𝐞 𝐚𝐧𝐝 𝐆𝐚𝐧𝐠𝐬𝐭𝐞𝐫 𝐢𝐧 𝐙𝐢𝐫𝐚𝐤𝐩𝐮𝐫. 𝐀𝐈𝐆 𝐀𝐆𝐓𝐅 𝐈𝐏𝐒 𝐒𝐚𝐧𝐝𝐞𝐞𝐩 𝐆𝐨𝐲𝐚𝐥 𝐡𝐚𝐝 𝐚 𝐧𝐚𝐫𝐫𝐨𝐰 𝐞𝐬𝐜𝐚𝐩𝐞.
पंचकूला, डिजिटल डेक्स।। 14 जनवरी को जीरकपुर के पास ढकोली इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में गैंगस्टर घायल हो गया। गैंगस्टर की पहचान युवराज सिंह उर्फ जोरा के रूप में हुई है।
गैंगस्टर युवराज सिंह उर्फ जोरा हाल ही में फगवाड़ा में शहीद हुए कांस्टेबल कुलदीप सिंह बाजवा की गोली मारकर हत्या करने में शामिल था। जोरा 9 जनवरी को फिल्लौर से फरार हो गया था।
Encounter btw Punjab Police and Gangster in Zirakpur.
पीर मुछल्ला इलाके में छुपा हुआ था गैंगस्टर, कांस्टेबल कुलदीप भाजवा के कत्ल केस में था गैंगस्टर शामिल, गैंगस्टर युवराज जोरा की हुई मौत, मौके पर हथियार भी किए बरामद।
सूत्रों के हवाले से खबर.
जोरा नाम का एक गैंगस्टर मार गिराया.
9 जनवरी से यह गैंगस्टर फिल्लौर से फरार चल रहा था.
इसके 3 साथी पहले ही पकड़े जा चुके हैं.
पुलिस अधिकारी का कहना है गैंगस्टर अभी जिंदा है और चंडीगढ़ के 32 हॉस्पिटल में रेफर किया गया है।
Acting on a tip-off, #AGTF team cordoned a #Zirakpur-based hotel where Yuvraj Singh @ Jora, the main accused involved in #Phillaur shoot-out in which Ct. Kuldeep Singh was martyred, had checked in with a fake ID. (1/2) pic.twitter.com/RpmkSyJSdh
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) January 14, 2023