Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar - पंचायती राज संस्थाओं की शक्तियों का हनन कर रही भाजपा सरकार - बतरा

पंचायती राज को मजबूत करने हेतु सरपंचों की माँग को कुमारी सैलजा ने बताया  जरूरी - बतरा 


यमुनानगर | NEWS -  यमुनानगर में आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं जिला कोर्डिनेटर श्याम सुन्दर बतरा ने अपने निवास स्थान पर प्रेसवार्ता का आयोजन किया। मीडिया से बात करते हुए बतरा ने कहा की पहले जिला परिषद व ब्लाक समिति के चुनाव में धनबल व सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करके जनप्रतिनिधियों को अपने कब्जे में करके लोकतंत्र की हत्या की और अब भाजपा सरकार पंचायत चुनाव में चुन कर आये जनप्रतिनिधियों को कमजोर करके गाँव के विकास को रोकना चाहती है। 



एक सवाल के जवाब में बोलते हुए पूर्व चेयरमैन बतरा ने कहा 2005 से 2010 तक चेयरमैन रहते हुए बहन कुमारी सैलजा के कुशल मार्गदर्शन में सभी वर्गों के गरीब लोगों के लिए अलग अलग स्किम बनाकर आर्थिक रूप से उनकी मदद की गई और उन्होंने कहा हमारे कार्यकाल में जिला परिषद के अधिकार क्षेत्र के विकास कार्य भी सरपंच के माध्यम से करवाये गए। बतरा ने कहा गाँव के विकास की अहम कड़ी सरपंच है, जिसके बिना गाँव का विकास सम्भव नहीं है। 



पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न आदरणीय राजीव गाँधी हमेशा पंचायती राज को ज्यादा से ज्यादा शक्तियां प्रदान करने की बात करते थे उनकी सोच से ही आज भारतवर्ष ने गाँव स्तर पर तरक्की की है। बतरा ने कहा राष्ट्रीय महासचिव एवम पूर्व कैबिनेट मंत्री कुमारी सैलजा ने स्वर्गीय राजीव गाँधी के साथ कार्य किया है वे पंचायती राज के प्रतिनिधियों की अहमियत को समझती हैं इसीलिए उन्होंने भी सरपंचों की बात का समर्थन किया है और सरकार को चेताने का कार्य किया है और सरपंचों की आवाज उठाई है और माँग की है पहले की भाँति सरपंचों के माध्यम से ही विकास कार्य करवाये जाएं। 



इस मौके पर बोलते हुए  जिला परिषद वार्ड नं 6 सदस्य नरवैल सिंह ने कहा 2 वर्ष से गाँव के विकास कार्य ठप्प पड़े है सरकार को चाहिए जल्दी से जल्दी बैठक बुलाकर विकास कार्य शुरू करवाये जाएं । बतरा ने कहा सरकार व्यर्थ की बातों में उलझाकर गाँव के विकास को ठप करना चाहती है। 



जिला परिषद वार्ड नं 7 सदस्य भानू बतरा ने माँग की परिवार पहचान पत्र और बिजली बिल की आड़ में पीले गुलाबी राशन कार्ड काटकर गरीबों को परेशान करना बन्द करे सरकार।  राशन कार्ड काटने के नाम पर गरीब आदमी को जगह जगह भटकना पड रहा है और सरकार तमाशा देख रही है।


READ ALSO -   𝐏𝐚𝐧𝐜𝐡𝐤𝐮𝐥𝐚 𝐍𝐞𝐰𝐬: पंजाब हरियाणा बॉर्डर के नजदीक पंजाब पुलिस और गैंगस्टर के बीच हुई मुठभेड़

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads