सरपंचों ने सभी विधायकों और सांसदों से भी की साथ देने की अपील !
फतेहाबाद, डिजिटल डेक्स।। फतेहाबाद के भट्टू इलाके में चौपटा फतेहाबाद मार्ग पर सड़क पर बैठे सरपंच, सरपंचों के द्वारा किया गया रोड जाम, सरकार के खिलाफ सरपंचों के द्वारा की गई नारेबाजी। सरपंचों के द्वारा लगातार हरियाणा में ई-टेंडरिंग को लेकर किया जा रहा है विरोध, उसी के चलते आज सरपंचों के द्वारा पूरे प्रदेश में रोड जाम का किया गया था ऐलान। सरपंचों का कहना ई-टेंडरिंग को लेकर लगातार उनका विरोध रहेगा जारी, सरपंचों ने सभी विधायकों और सांसदों से भी की साथ देने की अपील।
Sarpanches protest e-tendering of panchayat works across
ये भी पढ़ें- अंत्योदय परिवारों के लिए शुरू की चिरायु हरियाणा योजना
उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार ने सरपंचों को सड़क पर बिठाने का काम किया है। वह इस बात को लेकर विधायकों और सभी सांसदों से भी अनुरोध करते हैं कि वह सरपंचों की आवाज को उठाए।
उन्होंने कहा कि जो भी विधायक और सांसद उनकी आवाज़ नहीं उठाएगा। आने वाले समय में उनका विरोध किया जाएगा और उन्हें गांव में नहीं घुसने दिया जाएगा।