Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐒𝐨𝐧𝐢𝐩𝐚𝐭 𝐍𝐞𝐰𝐬: बेरहमी से युवक की हत्या, आरोपी फरार

वारदात जमीनी विवाद के चलते अंजाम दी गई है… परिजनों ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की है !


सोनीपत, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा के सोनीपत जिले में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद है उसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सोनीपत जिले में हत्या की वारदातों रुकने का नाम नहीं ले रही है… ताजा मामला गांव बख्तावरपुर से सामने आई है जहां एक युवक को फरसों और तेजधार हथियारों से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। 

youth brutally murdered, Accused absconding

परिजन अब इस वारदात के बाद काफी डरे हुए हैं और पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। यह वारदात जमीनी विवाद के चलते अंजाम दी गई है… परिजनों ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की है।

सोनीपत के गांव बख्तावरपुर में 400 गज जमीन के विवाद के चलते ग्रामीण युवक धीरज को उसी के घर में घुसकर बेरहमी से फरसे लाठी-डंडों और तेजधार हथियारों से हमला कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई।

ये भी पढ़ें- विगत सालों में हरियाणा में जिस तेज गति से विकास हुआ हैउतना पिछली सरकारों के कार्यकाल में नहीं हुआअमित शाह 

इस वारदात के बाद पीड़ित परिवार काफी डरा और शमा हुआ है। पीड़ित परिजनों को अब अपनी भी जान का खतरा नजर आ रहा है। और पुलिस से गुहार लगाई है कि उन्हें पुलिस सुरक्षा देते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। और उनकी जान-माल की रक्षा की जाए- परिजन, नीरज

पुलिस ने एक दर्जन हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी को लेकर 4 पुलिस टीमों का गठन भी कर दिया गया है। वारदात मुरथल थाना क्षेत्र के गांव बख्तावरपुर से सामने आई है। पुलिस ने बताया कि उन्हें लड़ाई झगड़ा की सूचना मिली थी, मौके पर पहुंचे तो वहां धीरज का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। 

शव को सिविल हॉस्पिटल में लाकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंपा जा रहा है और पिस्तौल की गोली का खोल भी बरामद होने के साथ-साथ कई तेजधार हथियार भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा पुलिस द्वारा किया गया है- जांच अधिकारी, सुलतान सिंह

इस वारदात में मृतक की मां कृष्णा देवी भी घायल हुई है। जिसका प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। हालांकि अभी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। लेकिन परिजनों में जहां खौफ है। वहीं गांव में इस हत्या वारदात के बाद डर और खोफ जरूर बना हुआ है।

ये भी पढ़ें- भाजपा समर्थित उम्मीदवार विपिन काम्बोज अध्यक्ष जबकि जेजेपी की ऋतु पुंडीर उपाध्यक्ष चुनी गई 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads