3 फरवरी को संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज का राज्य स्तरीय जयंती समारोह जगाधरी में
यमुनानगर | NEWS - हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उन्होंने भाजपा मंडल छछरौली की बैठक रेस्ट हाउस छछरौली में ली। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि 3 फरवरी को अनाज मंडी जगाधरी में भाजपा हरियाणा सरकार हरियाणा राज्य स्तरीय संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की जयंती समारोह बड़े ही भव्य तरीके से मना रही है। सभी भाजपा कार्यकर्ता इस जयंती समारोह में शामिल हो व अपने साथ अन्य कार्यकर्ता व नागरिकों को भी जयंती कार्यक्रम में आने के लिए प्रेरित करें। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने 3 फरवरी के जगाधरी जयंती समारोह के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई। उन्होंने कहा कि संत महापुरुष सभी के सांझे होते हैं, संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज के द्वारा दिखाए गए मार्ग पर आज हम सब चल रहे हैं।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने सभी से आह्वान किया कि वे सभी जोरों शोरों से अपनी खुशियों का इजहार करते हुए ढोल नगाड़े बजाते हुए संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की जयंती समारोह में शामिल हो। उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार सभी धर्म जाति वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने का कार्य कर रही है, सभी संत व महापुरुषों की जयंती समारोह हरियाणा भाजपा सरकार द्वारा भव्य तरीके से मनाया जा रहा है। इस प्रकार के आयोजन के होने से हरियाणा प्रदेश में भाईचारा बढ़ता है व सभी एक दूसरे के त्योहारों व जयंती कार्यक्रमों से परिचित होते हैं इससे हमारी एकता भी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि जगाधरी विधानसभा के तीनों मंडल जगाधरी, छछरौली व प्रताप नगर से सभी भाजपा कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को लेकर जयंती कार्यक्रम में शामिल हो और अपनी भारी संख्या में उपस्थिति दर्ज करें। यह प्रोग्राम हमारी विधानसभा जगाधरी में हो रहा है इसलिए हमारा फर्ज बनता है कि सबसे ज्यादा संख्या भी हमारे ही विधानसभा क्षेत्र से हो, मोदी सरकार व मनोहर सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है।