श्रम एवं रोजगार मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर उकलाना हलके के 30 गांवों में भेजे पानी के टैंकर
हिसार। NEWS - सोमवार को उकलाना तहसील परिसर में पानी के टैंकर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने हरी झंडी दिखाकर पानी के टैंकरों को रवाना किया। राज्यमंत्री ने बताया कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की प्रेरणा तथा होंडा इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से पीने के पानी के 30 टैंकर बनवाए गए थे, जिन्हें आज गांव सौथा, खरक पूनिया, अग्रोहा, लांधड़ी, किरोड़ी, साहू, चमारखेड़ा, लितानी, पनिहारी, छान, बधावड़, किराडा, नंगथला, भैणी बादशाहपुर, बिठमड़ा, बोबुआ, दौलतपुर, ज्ञानपुरा, सुरेवाला, हसनगढ़, नया गांव, इशरहेड़ी, खैरी, बनभौरी, किरमारा मंदिर, फरीदपुर, ढाणी प्रेमनगर, संदौल, रावलधी, कंडूूल गांवों में भेजा गया। इससे पूर्व 21 गांवों में पानी के टैंकर भेजे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि पानी के टैंकर भेजने का मुख्य उद्देश्य है कि गांव में हर मोहल्ले में पानी पहुंचे और हमारी माता-बहनों को पानी के लिए दूर न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार प्रदेश का चहुंमुखी विकास करवा रही है और गांवों के विकास के लिए 1100 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। इसके अलावा जनहित में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की गई है।