Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Hisar : गठबंधन सरकार प्रदेश का करवा रही है चहुंमुखी विकास - अनूप धानक, श्रम एवं रोजगार मंत्री

श्रम एवं रोजगार मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर उकलाना हलके के 30 गांवों में भेजे पानी के टैंकर



हिसार। NEWS - सोमवार को उकलाना तहसील परिसर में पानी के टैंकर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने हरी झंडी दिखाकर पानी के टैंकरों को रवाना किया। राज्यमंत्री ने बताया कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की प्रेरणा तथा होंडा इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से पीने के पानी के 30 टैंकर बनवाए गए थे, जिन्हें आज गांव सौथा, खरक पूनिया, अग्रोहा, लांधड़ी, किरोड़ी, साहू, चमारखेड़ा, लितानी, पनिहारी, छान, बधावड़, किराडा, नंगथला, भैणी बादशाहपुर, बिठमड़ा, बोबुआ, दौलतपुर, ज्ञानपुरा, सुरेवाला, हसनगढ़, नया गांव, इशरहेड़ी, खैरी, बनभौरी, किरमारा मंदिर, फरीदपुर, ढाणी प्रेमनगर, संदौल, रावलधी, कंडूूल गांवों में भेजा गया। इससे पूर्व 21 गांवों में पानी के टैंकर भेजे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि पानी के टैंकर भेजने का मुख्य उद्देश्य है कि गांव में हर मोहल्ले में पानी पहुंचे और हमारी माता-बहनों को पानी के लिए दूर न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार प्रदेश का चहुंमुखी विकास करवा रही है और गांवों के विकास के लिए 1100 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। इसके अलावा जनहित में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की गई है।


होण्डा इंडिया फाउंडेशन के सीएसआर कॉ-ऑपरेटिव हैड सत्यप्रकाश पाटिल ने कहा कि कंपनी द्वारा जनहित में पानी के टैंकर देने सहित अनेक कार्य किये जा रहे हैं। भविष्य में भी इसी तरह से कार्य किये जाएंगे। इस अवसर पर हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन राजेंद्र लितानी, श्रम विभाग के सलाहकार प्रह्लाद गोदारा, नायब तहसीलदार रविन्द्र शर्मा, हौंडा इंडिया फाउंडेशन के मैनेजर कमल, संदीप, जेजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन छाजूराम, हल्काध्यक्ष अनिल बालकिया, वाईस चेयरमैन किरण बिठमड़ा, हरीश गर्ग, जिला पार्षद कमल कायत, हरिसिंह दहिया, गुलशन आहूजा, नेकीराम, रवि सरपंच, तरसेम सिंह, कुलदीप धत्तरवाल, होशियार सिंह बिठमड़ा, जगदीप कुंडू, सतीश पूनिया, मंजीत, बलवान सिंह, धर्मपाल पहलवान, लीला कुम्भा, भूरिया, जैकी सिवानी, सतवंत सिंह, बानी सरपंच, हरदीप सरपंच, रामदिया सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads