वाहन चालक के प्रत्येक चालान का रिकॉर्ड दर्ज किया जाए
जिला सडक़ सुरक्षा समिति एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की बैठक में दिए निर्देश
हिसार | NEWS - उपायुक्त उत्तम सिंह ने निर्देश दिए हैं कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के लाइसेंस पंच किए जाएं, यदि वाहन चालक बार-बार नियमों की अवहेलना करेगा तो उसके ड्राइविंग लाइसेंस को आजीवन सस्पेंड कर दिया जाएगा। इसके लिए वाहन चालक के प्रत्येक चालान का रिकॉर्ड दर्ज किया जाएगा। सोमवार को जिला सडक़ सुरक्षा समिति एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में हरियाणा रोडवेज व परमिट धारी निजी बस चालकों द्वारा ओवरस्पीडिंग, गलत ढंग से ओवरटेक करने तथा निर्धारित स्थल के अतिरिक्त जगह-जगह पर सवारियां उतारे जाने के संबंध में रखे गए विषय पर उपायुक्त ने कहा कि ऐसे बस चालकों के विरूद्घ ठोस कार्यवाही की जाए।
उपायुक्त ने गंभीर सडक़ दुर्घटनाओं में गाडिय़ों के लॉक हो जाने जैसी स्थिति के मद्देनजर एनएचएआई के वाहनों में आयरन कटर रखने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि यदि आयरन कटर उपलब्ध होता है तो घायलों को तुरंत गाड़ी से बाहर निकाल कर उन्हें अविलंब उपचार के लिए ले जाया जा सकेगा। बैठक में आरटीए सचिव सुनील कुमार ने जिले के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने अवगत करवाया की गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय और हिसार सैन्य छावनी के पास जल्द ही सर्विस रोड बनाया जाएगा। इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। इस अवसर पर बरवाला के एसडीएम अश्वीर नैन, हांसी के एसडीएम डॉ जितेंद्र अहलावत तथा नारनौंद के एसडीएम विकास यादव सहित पुलिस व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।