स्पेशल सैल की टीम ने युवक को अवैध देसी मस्कट राइफल के साथ किया गिरफ्तार
यमुनानगर | NEWS - पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने जिला पुलिस को अवैध हथियार रखने वालों पर शिकंजा कसने के लिए सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए स्पेशल सैल की टीम ने नहर पुल बुडिया के पास से एक युवक को अवैध देसी मस्कट राइफल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
सेल के इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक नहर पुल बुडिया के पास अवैध हथियार के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहा है। जो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना पर उप निरीक्षक मक्खन सिंह,मुख्या सिपाही सुखविंदर सिंह, विपिन कुमार, कुलदीप, दीपक की टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर वहां संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे युवक को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से अवैध देसी मस्कट राइफल बरामद हुई। पूछताछ के दौरान आरोपी युवक की पहचान गाँव खदरी निवासी संजीव कुमार उर्फ सचिन उर्फ चिप पुत्र सतीश कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
READ ALSO - 𝐉𝐢𝐧𝐝 𝐍𝐞𝐰𝐬: किसानों ने दुष्यंत चौटाला और सांसद बृजेन्द्र सिंह की पुलिस थाने उचाना में दी गुमशुदगी की रिपोर्ट