सड़को पर उतरा जैन समाज
यमुनानगर | NEWS - यमुनानगर में आज जैन समाज के सैकडो लोग सडको पर उतरे और झारखंड सरकार के फैंसले का विरोध करते हुए सचिवालय में पहुंचे। जहाँ उन्होंने प्रशासन को ज्ञापन देते हुए कहा कि अगर जैन समाज के सबसे बडे तीर्थ सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल बनाया तो जैन समाज के लोग बडे अंदोलन पर उतर आएंगे और अपने कारोबार को बंद कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
जैन समाज के सबसे बडे तीर्थ सम्मेद शिखर को पर्यटक स्थल बनाने पर सरकार के फैंसले के विरोध में अब पूरे देश में आवाज उठनी लग गई है। आज यमुनानगर में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। कडाके की ठंड में सैकडे जैन समाज के लोग अपने बच्चो के साथ सडको पर उतरे और बाजारो से घूमते हुए लघु सचिवालय में पहुंचे। जहाँ उन्होंने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और झारखंड सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
जैन समाज के प्रधान आर के जैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर झारखंड सरकार के फैंसले को केंद्र सरकार ने हरि झंडी है उसे अगर रदद नही किया तो जैन समाज उग्र प्रदर्शन भी कर सकता है और एक बडे अंदोलन को लेकर जैन समाज के लोगो ने तैयारी भी कर ली है। प्रधान ने कहा की अगर जल्द ही इस पर रोक नही लगाई तो जैन समाज के लोग अपना काम काज ठप कर देंगे जिससे सरकार को बडा नुकसान हो सकता है। समाज के लोगो का कहना है यहा उनका पवित्र तीर्थ सम्मेद शिखर है वह झारखंड राज्य में है और वहा के आदिवासी इस जगह को पूरी तरह से आपवित्र कर देंगे। पर्याटक स्थल बनने से लोग यहा पर शराब पीएंगे और मीट मास आदि का सेवन भी करेंगे जो किसी भी कीमत पर सहन नही किया जायेगा ।