दुकानदारों को आश्वासन दिया कि 5 मार्च तक इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा, जिसके लिए ठेकेदार को आदेश दे दिए गए है !
रादौर, डिजिटल डेक्स।। एसके मार्ग की खस्ताहालत को लेकर बुबका चौंक के दुकानदारों द्वारा दी गई आंदोलन की चेतावनी के बाद पीडब्लयूडी विभाग के अधिकारी हरकत में आए और विभाग के एसडीओ जसमेर सिंह दुकानदारों के बीच पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से बातचीत की।
जिसमें उन्होंने दुकानदारों को आश्वासन दिया कि 5 मार्च तक इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा, जिसके लिए ठेकेदार को आदेश दे दिए गए है। वही दुकानदारों ने एसडीओ को 10 मार्च तक सड़क मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं किएं जाने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।
बता दे कि दो दिन पहले दुकानदारों ने एसके मार्ग की खस्ताहाल को लेकर रोष जताया था और विभाग के अधिकारियों पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया था। जिसके साथ ही उन्होंने विभाग के अधिकारियेां को चेतावनी दी थी कि बुधवार से दुकानदार इस समस्या को लेकर अपना आंदोलन शुरू करेगें।
लेकिन उससे पहले ही विभाग के अधिकारी दुकानदारों से मिलने पहुंच गए। उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमित कांबोज ने बताया कि विभाग ने आज उन्हें 5 मार्च तक सड़क निर्माण कार्य शुरू किए जाने का आश्वासन दिया है। लेकिन सभी दुकानदारों ने विभागीय अधिकारी को 10 मार्च तक कार्य शुरू करने की मोहलत दी।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 10 मार्च तक इस सड़क मार्ग के निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया गया, तो वो फिर से अनिश्चित काल के लिए सड़क मार्ग जाम कर प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर पंचायत समिति चेयरमैन विपिन कांबोज, सुरेंद्र टोपरा, जयचंद इत्यादि मौजूद रहे।