करीब 9 घंटे चली NIA की छापेमारी
यमुनानगर | NEWS : मंगलवार सुबह करीब 4:00 बजे NIA ने जिला पुलिस को साथ लेकर महावीर कॉलोनी स्थित शराब ठेकेदार के निवास स्थान पर छापा मारा। करीब 9 घंटे तक NIA और जिला पुलिस तनु मनु के परिवार के लोगों से पूछताछ करती रही। हालांकि छापे के दौरान घर पर तनु मनु मौजूद नहीं थे जबकि परिवार में महिलाएं होने के कारण जिला पुलिस ने महिला पुलिस की भी मदद ली और 9 घंटे तक परिवार के लोगों से पूछताछ की। यहां तक की घर को खंगालते समय एक अलमीरा का लॉक नहीं खुला तो पुलिस ने ताला खोलने वाले कारीगर को बुलाकर अलमीरा का ताला खुलवा कर उसके अंदर से भी कुछ कागज कब्जे में लिए। एनआईए ने परिवार के लोगों की बैंक कॉपियों को भी खंगाला। यह सब ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि NIA को तनु मनु पर टेरर फंडिंग का शक था जिसके चलते एनआईए ने जिला पुलिस के साथ मिलकर यहां छापेमारी की।
गौरतलब है कि मंगलवार को हरियाणा पंजाब सहित 8 राज्यों में कुल 70 जगहों पर एनआईए ने छापेमारी की और उसी के चलते यमुनानगर में यहां तनु मनु के घर पर छापा मारा गया तो वही उनके शराब के ठेकों पर भी पुलिस ने दस्तक दी।