अवैध शराब पर पुलिस का शिकंजा
यमुनानगर | NEWS - थाना बिलासपुर व थाना गांधीनगर की पुलिस टीम ने अवैध देसी शराब की 68 बोतल सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू की। थाना प्रबंधक जगदीश ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अपनी एक्टिवा पर अवैध शराब लेकर चौराही गांव के पास आएगा। इस सूचना पर एएसआई विनोद सैनी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर चौराही के पास नाकाबंदी शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद एक एक्टिवा नंबर HR71K-2847 आती दिखाई दी। जिसको रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उससे अवैध शराब की 5 पेटी (60 बोतल )बरामद हुई।
पूछताछ पर आरोपी की पहचान बाल्मीकि बस्ती बिलासपुर वासी गौरव उर्फ मुर्गा पुत्र कर्म सिंह के नाम से हुई। आरोपी बरामद शराब का कोई लाइसेंस या परमिट नहीं दिखा सका। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।
इसी प्रकार थाना गांधीनगर पुलिस टीम ने जम्मू कॉलोनी में अपनी दुकान पर अवैध शराब की बिक्री कर रहे आरोपी राघव मिश्रा पुत्र महंत मिश्रा वासी जम्मू कॉलोनी को अवैध देसी शराब की 8 बोतल सहित गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।