मंजीत चालवा का निधन,
यमुनानगर | NEWS - ऑल इंडिया प्लाईवुड एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता दविंदर चावला के भाई का निधन हो गया। वह कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। दविंदर चावला के भाई मंजीत चावला का अंतिम संस्कार कल जगाधरी में किया जाएगा। मंजीत चावला के निधन पर विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों एवं धार्मिक संगठनों ने शोक व्यक्त किया। अंतिम संस्कार रविवार सुबह 10:00 बजे जगाधरी बुढ़िया चौक श्मशान घाट में होगा।
इस दुनिया में सबसे बड़ा सच यह है, कि जिसका जन्म हुआ है उसकी मृत्यु भी निश्चित है | यही बात मनुष्य के जीवन पर भी लागू होती है | हम अपनें जीवन में अपने पारिवारिकजनों, रिश्तेदारों और कुछ अन्य लोगो से कुछ इस तरह से जुड़ जाते है, जिनके देहांत या मृत्यु पर बेहद अफ़सोस होता है| वही यमुनानगर जगाधरी के सभी प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों एवं मीडिया संगठनो ने भाजपा नेता एवं समाजसेवी दविंदर चावला जी के भाई स्वर्गीय श्री मंजीत चावला जी के निधन पर घेहरा शोक व्यक्त किया है।