Type Here to Get Search Results !

ad

𝐂𝐡𝐚𝐧𝐝𝐢𝐠𝐚𝐫𝐡 𝐍𝐞𝐰𝐬: खेलों का महाकुम्भ: 26वीं अखिल भारतीय वन खेल-कूद प्रतियोगिता का लोगो व शुभंकर जारी

𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚, 𝐰𝐡𝐢𝐜𝐡 𝐢𝐬 𝐜𝐚𝐥𝐥𝐞𝐝 𝐭𝐡𝐞 𝐩𝐨𝐰𝐞𝐫 𝐡𝐨𝐮𝐬𝐞 𝐨𝐟 𝐬𝐩𝐨𝐫𝐭𝐬, 𝐢𝐬 𝐨𝐧𝐜𝐞 𝐚𝐠𝐚𝐢𝐧 𝐫𝐞𝐚𝐝𝐲 𝐟𝐨𝐫 𝐚 𝐦𝐞𝐠𝐚 𝐬𝐩𝐨𝐫𝐭𝐬 𝐞𝐯𝐞𝐧𝐭. 𝐓𝐡𝐞 𝟐𝟔𝐭𝐡 𝐀𝐥𝐥 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚 𝐅𝐨𝐫𝐞𝐬𝐭 𝐒𝐩𝐨𝐫𝐭𝐬 𝐌𝐞𝐞𝐭 𝐢𝐬 𝐠𝐨𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐨 𝐛𝐞 𝐨𝐫𝐠𝐚𝐧𝐢𝐳𝐞𝐝 𝐬𝐨𝐨𝐧 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐭𝐚𝐭𝐞. 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫, 𝐌𝐚𝐧𝐨𝐡𝐚𝐫 𝐋𝐚𝐥 𝐫𝐞𝐥𝐞𝐚𝐬𝐞𝐝 𝐭𝐡𝐞 ‘𝐋𝐨𝐠𝐨 𝐚𝐧𝐝 𝐌𝐚𝐬𝐜𝐨𝐭’ 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝟐𝟔𝐭𝐡 𝐀𝐥𝐥 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚 𝐅𝐨𝐫𝐞𝐬𝐭 𝐒𝐩𝐨𝐫𝐭𝐬 𝐌𝐞𝐞𝐭 𝐚𝐭 𝐡𝐢𝐬 𝐫𝐞𝐬𝐢𝐝𝐞𝐧𝐜𝐞 𝐒𝐚𝐧𝐭 𝐊𝐚𝐛𝐢𝐫 𝐊𝐮𝐭𝐢𝐫 𝐭𝐨𝐝𝐚𝐲. 𝐒𝐜𝐡𝐨𝐨𝐥 𝐄𝐝𝐮𝐜𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐚𝐧𝐝 𝐅𝐨𝐫𝐞𝐬𝐭 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫, 𝐊𝐚𝐧𝐰𝐚𝐫 𝐏𝐚𝐥 𝐰𝐚𝐬 𝐚𝐥𝐬𝐨 𝐩𝐫𝐞𝐬𝐞𝐧𝐭 𝐨𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐨𝐜𝐜𝐚𝐬𝐢𝐨𝐧.



BY, Rahul Sahajwani
चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। खेलों का पॉवर हाऊस कहा जाने वाला हरियाणा एक बार फिर खेलों के महाकुम्भ के लिए तैयार है। राज्य में जल्द ही 𝟐𝟔वीं अखिल भारतीय वन खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन होने वाला है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज अपने निवास संत कबीर कुटीर पर 𝟐𝟔वीं अखिल भारतीय वन खेल-कूद प्रतियोगिता का लोगो व शुभंकर जारी कर इन खेलों का आगाज कर दिया है। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा एवं वन मंत्री कंवर पाल भी उपस्थित रहे। 


मनोहर लाल ने कहा यह हमारे लिए गर्व की बात है कि 𝟐𝟔वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हरियाणा राज्य द्वारा किया जा रहा है। इससे पहले भी दो बार क्रमशः वर्ष 𝟐𝟎𝟎𝟑 में 𝟏𝟎वीं एवं वर्ष 𝟐𝟎𝟏𝟑 में 𝟏𝟑वीं बार भी राज्य में इस प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा चुका है। 

इस बार 𝟏𝟎 से 𝟏𝟒 मार्च तक इन खेलों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समस्त राज्यों, पर्यावरण एवं वन मंत्रालय, भारत सरकार, केन्द्र शासित प्रदेशों एवं वन अनुसंधानों के लगभग 𝟐𝟓𝟎𝟎 प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है। 

वन विभाग में ग्रुप सी में फॉरेस्ट गार्ड के पद पर खिलाड़ियों को नियुक्त कर अलग अलग खेल टीमें बनाई जाएंगी। मुख्यमंत्री ने खेलो के मस्कट का कृष नामकरण किया। लोगो एवम मस्कट का अवलोकन किया।

गौरतलब है कि पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन, मंत्रालय, भारत सरकार प्रतिवर्ष अखिल भारतीय वन खेल - कूद प्रतियोगिता करवाता है, जिसका जिम्मा प्रति वर्ष किसी राज्य को सौंपा जाता है। 𝟐𝟔 वीं वन खेल - कूद प्रतियोगिता का जिम्मा हरियाणा वन विभाग को दिया गया है।

वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्ष 𝟏𝟗𝟗𝟑 में वन विभाग में खेलों के समुचित प्रोत्साहन के लिए वार्षिक अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आरम्भ किया गया, जिसका प्रथम आयोजन वर्ष 𝟏𝟗𝟗𝟑 में हैदराबाद में किया गया तब से अब तक कुल 𝟐𝟓 बार प्रतियोगिता का आयोजन किया जा चुका है।


Manohar Lal said it is a matter of pride that Haryana is the host of the 26th All India Forest Sports Meet. Prior to this, the sports meet has been successfully organized twice in Haryana; 10th meet in the year 2003 and 13th meet in 2013. This time the sports meet will be organized from March 10 to 14, in which about 2,500 participants from all the states, Ministry of Environment and Forests, Government of India, Union Territories and Forest Research are expected to participate. Different sports teams will be formed by appointing players to the post of Forest Guard in Group C in the Forest Department. The Chief Minister named the mascot of the sports meet as Krish.

Notably, the Ministry of Environment and Forest, Government of India, organizes the All India Forests Sports Meet on an annual basis; the responsibility of which is assigned to a state. With the aim to promote sports in the Forest Department, the 1st All India Forest Sports Meet was organized at Hyderabad in the year 1993 and till date, this meet has been organized 25 times.

लोगो में दर्शाया गया है हरियाणा की संस्कृति व प्रगति

खास बात यह है कि लोगो हेतु ब्लैक बक यानि काला हिरन को चुना गया, जोकि हमारी संस्कृति का रचा - बसा शानदार तेजस्वी वन्य जीव है एवं हरियाणा का राज्य पशु है। लोगो में राज्य का नक्शा यह इंगित करता है कि हरियाणा राज्य इस वर्ष खेलों का आयोजन कर रहा है जो कि सभी क्षेत्रों में तीव्र प्रगति के साथ खेलों में भी सबसे आगे है।

वृताकार घेरे में चिन्हित खेल हरियाणा में प्रमुख रूप से आयोजित खेलों के बारे में है जिन्हें आयोजन के दौरान खेला जायेगा। ऊपर दिखायी गयी पत्तियां वन भाईचारे को दर्शाती हैं। भारतीय पौराणिक ग्रंथों में काले हिरन को श्रीकृष्ण जी का सारथी माना जाता है इसे कहीं - कहीं वायु देवता व चन्द्र देवता का वाहन भी बताया गया है।

ताऊ देवी लाल स्टेडियम पंचकूला सहित अन्य स्थानों पर होगी प्रतियोगिताएं

𝟐𝟔वीं अखिल भारतीय वन खेल-कूद प्रतियोगिताओं का मुख्य केन्द्र पंचकूला के सेक्टर -𝟑 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम होगा। इस स्टेडियम में सभी प्रकार की दौड़ें पैदल चाल, बाधादौड़, चक्का फेंक, भाला फेंक, हैमर लम्बी कूद, ऊँची कूद, गोला फेंक, ट्रिपल जंप, इनडोर गेम्स जैसे कि बैडमिंटन, कैरम, टेबल टेनिस और चेस बास्केटबॉल, क्रिकेट, हॉकी, कबड्डी, वालीबॉल एवं रस्साकसी आयोजित होंगी।

इसके आलावा, गोल्फ क्लब, सेक्टर -𝟑 पंचकूला में गोल्फ तथा जिमखाना क्लब, सेक्टर -𝟔 में लॉन टेनिस ब्रिज, स्नूकर, बिलियर्ड और स्क्वैश प्रतियोगिताएं होंगी। तीरंदाजी पंजाब विश्वविद्यालय के खेलकूद मैदान में तथा शूटिंग प्रतियोगिता शूटिंग रेंज चण्डीगढ़ में होगी। भरोतोलन प्रतियोगिता राजकीय महाविद्यालय सेक्टर - 𝟏 पंचकूला में आयोजित होगी।

285 तरह के खेल होंगे

उपरोक्त सभी प्रतियोगिताओं में 𝟐𝟖𝟓 तरह के खेल कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसमें महिलाओं व पुरूषों के लिये ओपेन वेटेरन एवं सीनियर वेटेरन श्रेणी के लगभग 𝟐𝟓𝟎𝟎 प्रतियोगी हिस्सा लेंगे। ओपन श्रेणी में सभी भाग ले सकते हैं।

वेटरन व सीनियर वेटरन श्रेणी 𝟒𝟓 वर्ष से 𝟓𝟐 वर्ष तक तथा सीनियर वेटरन 𝟓𝟐 वर्ष से ऊपर के प्रतियोगियों के लिये हैं जो 𝟒𝟑 टीमों के रूप में 𝟑𝟔 राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों तथा 𝟕 प्रतिशत संस्थाओं से आ रही हैं।

आयोजन के लिए यातायात की व्यवस्था, खानपान, स्वागत, आवास एवं सफाई आदि के लिए अलग - अलग कमेटी का गठन किया जा चुका है। सभी खेल स्थलों को प्लास्टिक मुक्त रखा गया है और सभी जगह 𝐆- 𝟐𝟎 तथा लाइफ (लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरमेंट) का लोगो भी अंकित किया जायेगा।

There will be about 285 different sports events that will be played in the meet in open, veteran and senior veteran categories; both for men and women participants. While everyone can participate in the open category, the veteran and senior veteran categories have been made especially for participants above 45 and 52 years of age respectively. About 2,500 participants comprising 43 teams from 36 states and Union territories and 7 research institutes and organizations are expected to participate in the sports meet.

Separate committees have been constituted for arrangements including transport, catering, reception, accommodation and cleaning, for the event. The salient feature is that the sports meet will be plastic-free and logos of G-20 and Life (Life Style for Environment) will be prominently displayed at the venues.

इस अवसर पर एसीएस अंकुर गुप्ता, एसीएस विनीत गर्ग, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर, अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉक्टर अमित अग्रवाल, खेल निदेशक पंकज नैन सहित वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.




 

ads