Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐑𝐚𝐝𝐚𝐮𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬: कृष्ण की तीन पदयात्राएं इंडिया बुक आफ रिकार्ड में है दर्ज

कृष्ण कुमार ने लगभग 3600 किमी की यह यात्रा 50 दिन 4 घंटे में तय कर इतिहास रच दिया है, कश्मीर के लाल चौंक पर उन्होंने तिरंगा फहराकर अपनी यात्रा पूर्ण की !



रादौर, डिजिटल डेक्स।। कन्याकुमारी से कश्मीर की पदयात्रा पर निकले क्षेत्र के गांव खेड़की ब्राहमणान निवासी कृष्ण कुमार सैनी ने साबित कर दिया है कि इरादे मजबूत व हौसलें बुलंद हो तो कठिन रास्ते भी आसान लगते है। कृष्ण कुमार ने लगभग 𝟑𝟔𝟎𝟎 किमी की यह यात्रा 𝟓𝟎 दिन 𝟒 घंटे में तय कर इतिहास रच दिया है। कश्मीर के लाल चौंक पर उन्होंने तिरंगा फहराकर अपनी यात्रा पूर्ण की। जिसके बाद अब उनका नाम गिनीज वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज हो जाएगा।

3600 KM journey from Kanyakumari to Kashmir


कृष्ण सैनी ने बताया कि उन्होंने 𝟓 जनवरी को कन्याकुमारी स्थित महात्मा गांधी स्मारक से अपनी पदयात्रा की शुरुवात की थी और 𝟐𝟒 फरवरी को श्रीनगर के लाल चौक पहुंचकर पदयात्रा संपन्न की है। उनकी यह पदयात्रा 𝟏𝟐 राज्यों से होकर गुजरी है। उनके लिए यह पदयात्रा कई मायनों में अहम है। 

ये भी पढ़ें- जी-20 देशों के प्रतिनिधिमंडल का ठेठ हरियाणवी में होगा स्वागत 


पदयात्रा के दौरान उन्हें अलग-अलग राज्यों का भ्रमण करने, वहां के लोगों को करीब से समझने एवं उनकी भाषा, संस्कृति और परंपराओं को जानने का अच्छा मौका मिला है। 𝟓𝟎 दिन की इस पदयात्रा में कई ऐसे किस्से उनके सामने आए जो उनके जीवन मे यादगार बन गए। सबसे अहम सीख उन्हें ये मिली कि किसी भी काम की सफलता के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति जरूरी है। 

अब वे जल्द ही अपनी पदयात्रा से जुड़े दस्तावेज गिनीज वल्र्ड रिकार्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड को भेजेंगे। फिलहाल यह रिकार्ड नौसेना के दो अधिकारियों के नाम दर्ज है। उन्होंने पिछले साल ही 𝟓𝟐 दिन में इसे पूरा कर यह गिनीज वल्र्ड रिकार्ड बनाया था। लेकिन अब उन्होंने उनसे भी कम समय में इस पदयात्रा को पूरा कर यह रिकार्ड अपने नाम दर्ज कर लिया।

कृष्ण की तीन पदयात्राएं इंडिया बुक आफ रिकार्ड में है दर्ज

कृष्ण कुमार सैनी ने बताया कि गत वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तीन महीने में 𝟑 बड़ी पदयात्राएं कर चुके है। जिसमें 𝟏𝟐-𝟏𝟑 जून को 𝟐𝟔 घंटे 𝟒𝟒 मिनट में 𝟏𝟒𝟎.𝟔 किमी की नान स्टाप पदयात्रा, 𝟎𝟏 से 𝟏𝟏 जुलाई तक 𝟏𝟎 दिन में रायपुर के चंदखुरी माता कौशल्या मंदिर से जगन्नाथ पुरी की 𝟔𝟎𝟑.𝟓 किमी और 𝟏𝟔 दिन में 𝟏𝟎𝟗𝟒.𝟓𝟒 किमी से अधिक की पदयात्रा शामिल है। उनकी ये तीनों पदयात्राएं इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हो चुकी है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads