विभाग से कोई भी परमिशन नहीं ली गई थी ! नियमानुसार कृषि योग्य भूमि को कर्मिशयल प्रयोग के लिए पहले परमिशन ली जाती है ! अवैध रूप से कालोनी काटना नियमों के विरूद्ध है !
रादौर, डिजिटल डेक्स।। एसके रोड़ पर अवैध रूप से काटी जा रही दो कालोनियों में नगर योजनाकार विभाग की कार्रवाई हुई है। डीटीपी देशराज के नेतृत्व में विभाग की टीम ने जेसीबी की मदद से कालोनी में किए जा रहे अवैध निर्माण को तुडवाया और गलियों में गड्ढे खोद दिए। कार्रवाई के लिए तहसीलदार सुरेश कुमार को डयूटी मैजिस्टे्रट नियुक्त किया गया था। जबकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए थाना प्रभारी राजकुमार पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।
डीटीपी देशराज ने बताया कि एसके रोड़ पर पैट्रोल पंप के स्पीप कृषि योग्य भूमि पर अवैध रूप से कालोनी काटी जा रही थी। जिसके लिए विभाग से कोई भी परमिशन नहीं ली गई थी। नियमानुसार कृषि योग्य भूमि को कर्मिशयल प्रयोग के लिए पहले परमिशन ली जाती है। अवैध रूप से कालोनी काटना नियमों के विरूद्ध है।
ये भी पढ़ें- ई-टेंडरिंग- पंचायत की शक्तियों को समाप्त करना चाहती है सरकार
जिसको लेकर करीब तीन महीने पहले संबंधित मालिकों को नोटिस दिएं गए थे। लेकिन उन्होंने इन नोटिसों का कोई जवाब नहीं दिया और न ही कालोनी को वैध करवाने संबंधित कोई कार्रवाई अमल में लाई। जिसके बाद विभाग की ओर से आज यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि अवैध कालोनियों को विकसित नहीं होने दिया जाएगा।