सरपंच एसोसिएशन का ऐलान- अब सत्ताधारी विधायकों के घर घेरेंगे, विधानसभा तक जाएंगे
हिसार | NEWS - रविवार को हरियाणा सरपंच एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी की मीटिंग हुई। मीटिंग में कई फैसले लिए गए। जिसमें 7 फरवरी से भाजपा-जजपा और सरकार को समर्थन देने वाले निर्दलीय विधायकों के घरों पर धरना देने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता बाढड़ा ब्लॉक प्रधान रामचंद्र श्योराण एवं हिसार जिला प्रधान नरसिंह दूहन ने की।
बैठक में एसोसिएशन के राज्य प्रधान रणबीर सिंह समैण, उप प्रधान संतोष बेनीवाल, सेवानिवृत आईजी रणबीर शर्मा शामिल रहे और 25 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया।
साथ ही सरपंच एसोसिएशन ने नरवाना के DSP नर सिंह द्वारा की गई कार्रवाई की निंदा की। एसोसिएशन ने झूठे मुकदमे दर्ज करने पर इस्तगासा और धरने की चेतावनी दी .
READ ALSO - 𝐑𝐚𝐝𝐚𝐮𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬: रविदास जयंती पर पार्टी के झंडा लगाओ अभियान की शुरूआत