Budget Haryana ! सीएम मनोहर लाल खट्टर बतौर वित्त मंत्री आज अपना चौथा बजट पेश किया !
चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। बृद्धा अवस्था पेंशन के लिए आय की पात्रता बड़ाई गई 𝟐 लाख से 𝟑 लाख की गई।
𝟐𝟎 हजार एकड़ क्षेत्र में प्राकृतिक खेती का लक्ष्य।
कृषि व अन्य गतिविधयों के लिए 𝟕𝟑𝟒𝟐 करोड़ का बजट।
शिक्षा खेल एवं संस्कृति के लिए 𝟐𝟎𝟑𝟒𝟎 करोड़।
तकनीकी शिक्षा 𝟏𝟔𝟔𝟑 करोड़।
विधुत एवम गैर परम्परागत ऊर्जा के लिए 𝟖𝟐𝟕𝟒 करोड़।
स्वास्थ्य चिक्तिसा शिक्षा परिवार कल्याण आआयुष के लिए 𝟗𝟔𝟒𝟕 करोड़।
हरियाणा में 𝟑 नए फसल उत्कृष्टता केंद्र खोले जाने का ऐलान।
हरियाणा के बजट में 𝟐𝟓𝟎𝟎𝟎 एकड़ जमीन को जलभराव से मुक्त कराने का लक्ष्य रखा गया।
हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला।𝟏 अप्रैल 𝟐𝟎𝟐𝟑 से 𝟐𝟕𝟓𝟎 रुपये पेंशन मिलेगी।
𝟐𝟓𝟎 रुपये पेंशन बढ़ाई गई।
हरियाणा गौ सेवा आयोग के लिए ₹𝟒𝟎𝟎 करोड़ का प्रावधान किया गया।