𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐃𝐞𝐬𝐤: जुनैद हत्याकांड: रणजीत चौटाला बोले- छोटी मोटी घटना है हर चीज मेरी नोटिस में नही
city life haryanaFebruary 27, 2023
0
ये मामला होम मिनिस्ट्री का है ! या वहां का मामला है जहा ये घटना घटित हुई है !
हरियाणा डेक्स।। जुनैद हत्याकांड मामले में हरियाणा के केबिनेट बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला का अजीबो गरीब बयान। बिजली मंत्री से जब यह पूछा गया की जुनैद हत्याकांड में शामिल जो गाड़ी जींद से बरामद हुई है। वह गाड़ी आज भी जिला परिषद जींद के नाम है। दो साल पहले बेचने का बावजूद गाड़ी का नाम ट्रांसफर नहीं किया गया। इस कारण सरकार पर हत्यकांड में शामिल होने के आरोप लग रहे है।
इस सवाल के जवाब में बिजली मंत्री ने कहा कि ये छोटी मोटी घटना है। हर चीज मेरी नोटिस में नही है। कोई बड़ी घटना हो तो हर आदमी नोटिस लेता है। ये छोटी मोटी घटना, जैसे कार चोरी हो गयी, मोटर साइकिल पकड़ा गया, ये बातें मेरी नोटिस मैं नहीं है। और ये मामला परिवेदना समिति का एजेंडा नहीं है।
ये मामला होम मिनिस्ट्री का है, या वहां का मामला है जहा ये घटना घटित हुई है।