एंटी व्हीकल थैप्ट सैल के इंचार्ज इंस्पेक्टर रमेश राणा होंगे सेवानिवृत्त
BY, Rahul Sahajwani
यमुनानगर | NEWS - पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एंटी व्हीकल थैप्ट सैल के इंचार्ज इंस्पेक्टर रमेश राणा की विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। उनके 36 साल तीन महीने की पुलिस विभाग में सेवाओं के बाद मंगलवार को सेवानिवृत होने के दौरान विदाई समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा पहुंचे। इस दौरान मौके डीएसपी प्रमोद, रादौर डीएसपी रजत गुलिया पुलिस विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने इंस्पेक्टर रमेश राणा के कार्यो की सराहना की और साथ ही गले में फूलों की माला डालकर बधाई भी दी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इंस्पेक्टर रमेश राणा ने पुलिस विभाग के लिये सहरानीय कार्य किये है। वह लंबे समय से एंटी व्हीकल थैप्ट सैल के इंचार्ज रहे और यही से उन्होंने कई बडी वारदाते सुलझाई। जिले को अपराध मुक्त रखने में अहम योगदान दिया। वह सेवानिवृत होने के बाद वह अपना अनुभव समाज के कामों में लगाएगे।
वही इंस्पेक्टर रमेश राणा ने बताया कि वह हरियाणा पुलिस में 27 नंवबर 1986 को भर्ती हुए थे। उन्होंने 1988 में कमांडों का कोर्स कर गवर्नर हाउस में सेवाएं दी। उसके बाद उन्होंने जींद, अंबाला, पंचकुला, यमुनानगर, कैथल, स्टेट क्राइम ब्रांच सहित कई जिलों में लगातार पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दी। अब वह लंबे समय से यमुनानगर जिले में तैनात थे। वह 2012 से लगातार एवीटीसी के इंचार्ज रहते हुए, यही से सेवानिवृत होगें। वह विभाग द्वारा किये गए कार्यो को कभी भूलेगें नही। 36 साल तीन महीने की सेवाए देने के बाद वह 28 फरवरी को सेवानिवृत होगें। इस दौरान उन्होंने वाहन चोरी पर लगाम कसने के लिये लगातार अपराधिक मामलों को सुलझाया है।
ये भी पढ़ें- मंत्री संदीप सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाने वाली पीड़ित महिला कोच जूनियर की बिगड़ी तबीयत