अनिल विज के दरवाजे हमेशा खुले हैं और शिकायत लेकर कोई भी आ सकता है - अनिल विज
अम्बाला | NEWS - पानीपत के ट्रैफिक हेडकांस्टेबल से पुलिस द्वारा ही मारपीट मामले में एसआईटी करेगी जांच, जनता दरबार में पानीपत से आए ट्रैफिक हेडकांस्टेबल ने पुलिस टीम पर ही उससे मारपीट के आरोप लगाए। उसका आरोप था कि उसने एनएच-1 पुलिस टीम को पैसे लेते हुए देखा था और इससे खफा हुए टीम के एएसआई और अन्य स्टाफ ने उसके खिलाफ मारपीट की और उसे धमकियां भी दी। उसने बताया कि मामले में स्थानीय पुलिस अधिकारियों को शिकायत भी की, मगर किसी ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। गृह मंत्री अनिल विज ने इस मामले की जांच के लिए पानीपत को छोड़ अन्य जिले की एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए।
गैंगरेप मामले में नूंह एसपी को गृह मंत्री विज की सख्त हिदायत चाहे देश के किसी कोने में छिपे हो अपराधी, उन्हें गिरफ्तार करो
नूंह जिला से आए फरियादी ने बताया कि उसकी लडक़ी के अपहरण के बाद आरोपियों ने उससे गैंगरेप किया। उसका आरोप था कि पुलिस द्वारा अब तक मामले में नामजद केवल एक आरोपी को ही गिरफ्तार किया गया है जबकि अन्य आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। गृह मंत्री ने तुरंत नूंह एसपी को फोन कर सख्त हिदायतें दी और कहा कि अपराधी चाहे देश के किसी भी कोने में क्यों न छिपे हों उन्हें पुलिस गिरफ्तार कर पीडि़त को न्याय दिलाया जाए।