सन्तजनों के उपदेश समाज का मार्गदर्शन करते हैं : श्याम सुंदर बतरा
जगाधरी | NEWS - श्री गुरु रविदास जी के 646 वें प्रकाश पर्व पर जिले में विभिन स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये गए और बड़ी ही धूम धाम से प्रकाश पर्व मनाया गया। पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्याम सुन्दर बतरा ने बलाचौर, कनालसी , दादुपुर, फतेहगढ़ , माली माजरा , मेहरमाजरा, शेखुपुर की टापरियाँ आदि गाँव मे हाजरी लगाई को। इस मौके पर बोलते हुए बतरा ने कहा श्री गुरु रविदास जी महाराज के विचार और उनकी बाणी सर्वसमाज के लिए शिक्षा प्रदान करती हैं। श्री गुरु रविदास सर्वसमाज के सन्त थे उन्होंने सारे समाज को समानता और समरस्ता का संदेश दिया। उनके उपदेश और बाणी को गुरु ग्रन्थ साहिब में स्थान मिला और उन्हें सन्त शिरोमणि कहा जाता है।
इस मौके पर गाँव के लोगों ने उनका स्वागत किया और गाँव के सभी लोगों द्वारा श्री गुरु रविदास जी महाराज का प्रकाश पर्व पूरी धूमधाम और उत्साह से भव्य तरीके से मनाया गया । बतरा ने मन्दिर कमेटी के प्रधान और सदस्यों और गाँव वासियों का गुरु महाराज की हजारी लगाने का मौका देने के लिए हृदय से धन्यवाद किया । इस मौके पर सदस्य जिला परिषद वार्ड नं 7 श्रीमती भानू बतरा , आकाश बतरा युवा कांग्रेस नेता , अशोक कुमार पूर्व जिला परिषद सदस्य , पूरनचंद , मनप्रीत सिंह लवली , बालक राम नंबरदार, विजय , फूलचंद , रोशन आदि मौजूद रहे।
READ ALSO - 𝐏𝐚𝐥𝐰𝐚𝐥 𝐍𝐞𝐰𝐬: बीजेपी सरकार संत रविदास जी की सोच के विपरीत काम कर रही है– दीपेन्द्र हुड्डा