पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी,
संजय कुमार ने बताया कि रात्रि के समय वह अपनी भैंस को पशु बाड़े में बांधकर घर चला गया था लेकिन सुबह जब चारा डालने के लिए आया तो उसकी भैंस वहां पर नहीं मिली। उसने आसपास तलाश की लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा। चोरी से उसे हजारों का नुकसान पहुंचा है।
ये भी पढ़ें- ऑटो मे वारदात: बीटेक के छात्र से लूटपाट..चोरी का था ऑटो..दोनो आरोपी गिरफ्तार..दोनों आपस में दोस्त
वही, सरकारी स्कूल जुब्बल के बाहर खड़ी एक बाइक को चोरों ने चुरा लिया। बाइक के मालिक ने आसपास उसकी तलाश की लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में शादीपुर निवासी दानिश ने बताया कि वह करीब एक बजे जुब्बल के सरकारी स्कूल में किसी काम से गया था। इस दौरान उसने अपनी बाइक गेट के बाहर खड़ी कर दी। करीब दो घंटे बाद जब वह वापिस आया तो उसकी बाइक वहां पर नहीं थी।