ट्रैफिक पुलिस का एक्शन जारी
यमुनानगर | NEWS - जिला ट्रैफिक पुलिस नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर रोजाना कार्रवाई कर रही है। मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक (ट्रैफिक) हरदीप दून के निर्देशानुसार जिला पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत वाहन चलाने वाले नाबालिग पुलिस के निशाने पर रहे। ट्रैफिक पुलिस की टीम ने जिला के विभिन्न क्षेत्रों में 50 वाहनों के चालान किए गए। इसके साथ ही नाबालिगों के अभिभावकों को भी चेताया गया।
एसएचओ ट्रैफिक लोकेश राणा ने बताया कि मटका चौक पर वाहनों की चेकिंग की गई। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा गया है कि नाबालिग वाहन लेकर सड़क पर निकल रहे हैं। इससे दुर्घटना का खतरा रहता है। वाहन लेकर चल रहे नाबालिगों के चालान किए गए। उन्हें समझाया गया कि वह 18 वर्ष की आयु से पहले वाहन न चलाए। लाइसेंस बनवाकर ही वाहन चलाएं। इससे वह भी सुरक्षित रहेंगे और उनके अभिभावकों को भी परेशानी नहीं होगी। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे अपने अभिभावकों से जिद कर वाहन लेकर आते हैं तो कुछ चोरी छिपे वाहन लेकर चलते हैं। यह हेलमेट तक नहीं पहनते। कुछ बच्चे तेज गति से भी वाहन चलाते हैं। ऐसे में दुर्घटना का सबसे अधिक खतरा रहता है। अभिभावकों से भी यही अपील है कि वह अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें।