𝘁𝗵𝗿𝗲𝗲 𝗛𝗖𝗦 𝗼𝗳𝗳𝗶𝗰𝗲𝗿𝘀 𝘄𝗶𝘁𝗵 𝗶𝗺𝗺𝗲𝗱𝗶𝗮𝘁𝗲 𝗲𝗳𝗳𝗲𝗰𝘁.
चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 3 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।
नियुक्ति की प्रतिक्षा कर रहे मुकेश कुमार को अतिरिक्त परिवहन आयुक्त, हरियाणा लगाया गया है।
पटौदी के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) संजीव कुमार को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा गुरुग्राम महानगर सिटी बस लिमिटेड, गुरुग्राम के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार सौंपा गया है।
नियुक्ति की प्रतिक्षा कर रहे गजेंद्र सिंह को मेडिकल कॉलेज, नल्हड़, नूंह का संयुक्त निदेशक (प्रशासन) लगाया गया है।
Haryana Government has issued transfer and posting orders of three HCS officers with immediate effect.
Mukesh Kumar, awaiting orders of posting, has been posted as Additional Transport Commissioner, Haryana.
Sanjiv Kumar, Sub Divisional Officer (Civil), Pataudi has been given the additional charge of Joint Chief Executive Officer, Gurugram Metropolitan City Bus Limited, Gurugram.
Gajender Singh, awaiting orders of posting, has been posted as Joint Director (Admn.), Medical College, Nalhar, Nuh.