𝐀𝐡𝐞𝐚𝐝 𝐨𝐟 𝐔𝐧𝐢𝐨𝐧 𝐇𝐨𝐦𝐞 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫, 𝐀𝐦𝐢𝐭 𝐒𝐡𝐚𝐡'𝐬 𝐯𝐢𝐬𝐢𝐭 𝐢𝐧 𝐊𝐚𝐫𝐧𝐚𝐥, 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫 𝐭𝐨𝐝𝐚𝐲 𝐭𝐨𝐨𝐤 𝐚 𝐬𝐭𝐨𝐜𝐤 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐚𝐫𝐫𝐚𝐧𝐠𝐞𝐦𝐞𝐧𝐭𝐬 𝐚𝐭 𝐆𝐫𝐚𝐢𝐧 𝐌𝐚𝐫𝐤𝐞𝐭, 𝐭𝐡𝐞 𝐯𝐞𝐧𝐮𝐞 𝐟𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐯𝐢𝐬𝐢𝐭. 𝐃𝐮𝐫𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐡𝐢𝐬, 𝐡𝐞 𝐠𝐚𝐯𝐞 𝐧𝐞𝐜𝐞𝐬𝐬𝐚𝐫𝐲 𝐝𝐢𝐫𝐞𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧𝐬 𝐭𝐨 𝐭𝐡𝐞 𝐨𝐟𝐟𝐢𝐜𝐞𝐫𝐬 𝐜𝐨𝐧𝐜𝐞𝐫𝐧𝐞𝐝. 𝐍𝐨𝐭𝐚𝐛𝐥𝐲, 𝐔𝐧𝐢𝐨𝐧 𝐇𝐨𝐦𝐞 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫, 𝐀𝐦𝐢𝐭 𝐒𝐡𝐚𝐡 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐛𝐞 𝐯𝐢𝐬𝐢𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐊𝐚𝐫𝐧𝐚𝐥 𝐨𝐧 𝐅𝐞𝐛𝐫𝐮𝐚𝐫𝐲 𝟏𝟒. 𝐃𝐆𝐏, 𝐏.𝐊 𝐀𝐠𝐠𝐚𝐫𝐰𝐚𝐥, 𝐀𝐃𝐆𝐏, 𝐂𝐈𝐃, 𝐀𝐥𝐨𝐤 𝐌𝐢𝐭𝐭𝐚𝐥 𝐚𝐧𝐝 𝐬𝐞𝐧𝐢𝐨𝐫 𝐨𝐟𝐟𝐢𝐜𝐞𝐫𝐬 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐃𝐢𝐬𝐭𝐫𝐢𝐜𝐭 𝐀𝐝𝐦𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐫𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐚𝐥𝐬𝐨 𝐚𝐜𝐜𝐨𝐦𝐩𝐚𝐧𝐢𝐞𝐝 𝐌𝐚𝐧𝐨𝐡𝐚𝐫 𝐋𝐚𝐥.
करनाल, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल करनाल अनाज मंडी पहुंचे और आगामी 14 फरवरी को करनाल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर कार्यक्रम स्थल का दौरा करके प्रबंधों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, सीआईडी आलोक मित्तल भी मौजूद रहे।
CM reviews arrangements ahead of Union Home Minister's visit
मुख्यमंत्री ने अनाज मंडी के बाद एग्रो मॉल का ग्राउंड फ्लोर से लेकर अंतिम मंजिल तक पहुंचकर निरीक्षण किया और वहां की स्थिति का जायजा लिया तथा हैफेड के अधिकारियों को कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
इस मौके पर घरौंडा के विधायक हरविंदर कल्याण, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद, हैफेड के चेयरमैन कैशाल भगत, हैफेड के प्रबंध निदेशक ए. श्रीनिवास, करनाल मंडल आयुक्त डॉ. साकेत कुमार, आईजी पुलिस सतेंद्र कुमार गुप्ता, उपायुक्त अनीश यादव और पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया मौजूद रहें।
बता दें कि एग्रो मॉल अब हैफेड को सौंप दिया है, आगामी 14 फरवरी को करनाल आगमन के दौरान गृह मंत्री अमित शाह इस मॉल का शुभारम्भ कर सकते हैं। हैफेड मॉल की शुरुआत के बाद चावल कारोबार व अन्य प्रकार के खाद्यान्न के निर्यात से जुड़े कार्यालय व प्रतिष्ठान संचालित हो सकेंगे।
बता दें कि एग्रो मॉल अब हैफेड को सौंप दिया है, आगामी 14 फरवरी को करनाल आगमन के दौरान गृह मंत्री अमित शाह इस मॉल का शुभारम्भ कर सकते हैं। हैफेड मॉल की शुरुआत के बाद चावल कारोबार व अन्य प्रकार के खाद्यान्न के निर्यात से जुड़े कार्यालय व प्रतिष्ठान संचालित हो सकेंगे।
यह एग्रो मॉल करनाल जीटी रोड पर स्थित है जिसका क्षेत्रफल 15694 वर्ग मीटर है। एग्रो मॉल में एक बेसमेंट व चार फ्लोर बनाए गए है, मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर 86 दुकानें हैं, दो फ्लोर ओपन रखे गए हैं तथा टॉप फ्लोर पर 46 ऑफिस बनाए गए हैं।