Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar - किसान के बचत खाते से 8 लाख की पेमेंन्ट काटे जाने पर BKU ने PNB बैंक के ख़िलाफ़ खोला मोर्चा - सड़क पर लेट गए रतनमान

दो वार्ता में बात नहीं बनी तो सड़क पर लेट गए BKU प्रदेशाध्यक्ष रतनमान 




यमुनानगर | NEWS -  किसान के बचत खाते से 8 लाख की पेमेंन्ट काटे जाने पर भारतीय किसान यूनियन ने पीएनबी बैंक के ख़िलाफ़ खोला मोर्चा। यमुनानगर रेलवे रोड स्थित पीएनबी बैंक के बाहर धरने पर बैठे किसान।बैंक के आश्वासन के बाद भी जब किसान को उसकी पेमेंन्ट नही मिली तो भाकियू टिकट ग्रुप के प्रदेशाध्यक्ष रत्नमान ने बैंक के सामने सड़क पर लेट कर सड़क को जाम कर दिया। किसान नेताओ ने कहा जब तक बैंक हमारे किसान साथी की पेमेंट नही देता तब तक हमारा सँघर्ष जारी रहेगा। हम पेमेंन्ट लेकर ही उठेंगे।वही जिस किसान के खाते से पेमेंट काटी गई उसका कहना है कि बैंक उसके साथ गलत कर रहा है जबकि मेरे लोन के का मामला कोर्ट में विचाराधीन है।


किसान के बचत खाते से 8 लाख की पेमेंट काटे जाने के बाद भारतीय किसान यूनियन ने रेलवे रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बाहर पिछले 3 दिनों से बैंक के खिलाफ मोर्चा खुला हुआ है वही कल बैंक अधिकारियों द्वारा आश्वासन मिलने के बाद आज फिर किसान सुबह धरने पर पहुंचे थे। लेकिन दोपहर तक भी बैंक के आला अधिकारियों द्वारा कोई संतोषजनक जवाब ना मिलने के बाद भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रत्नमान सड़क पर लेट गए। उन्होंने कहा कि सरकार के इशारे पर किसानों के साथ ऐसा किया जा रहा है और बीमारी की हालत में भी वह सड़क पर लेटने को मजबूर हैं। वही किसानों के इस प्रदर्शन को देखते हुए थाना शहर पुलिस, डीएसपी और पुलिस बल को भी मौके पर तैनात किया गया था ।काफी देर तक पुलिस  और प्रशासनिक अधिकारी भी किसानों को समझाने का प्रयास करते रहे। लेकिन किसान अपनी मांग पर अड़े थे । अब  किसानों के इस प्रदर्शन को देखते हुए पंजाब नेशनल बैंक के जोनल अधिकारियों को इस मसले को सुलझाने के लिए बुलाया गया है। वही किसान अपनी बात पर अडिग है और वह धरने पर बैठे हैं।


आपको बता दें कि दरअसल यह धरना बैंक के खिलाफ क्यों दिया जा रहा है। भाकियू टिकैत ग्रुप के प्रदेशाध्यक्ष रत्न मान ने बताया क‌ि गांव भगवानगढ़ के किसान अजय कुमार का महावीर चौक ‌स्थित पंजाब नेशनल बैंक में बचत खाता है। अजय कुमार की माता बीमारी के चलते कई दिनों से मैक्स अस्पताल में दाखिल हैं।अजय के खाते में 50 हजार रुपये थे। खाते में कुछ समय पहले ढाई लाख रुपये गन्ने की पेमेंट आई थी। जबक‌ि पांच लाख रुपये उसने मां के उपचार के लिए किसी से उधार लेकर खाते में जमा कराए थे। जब बैंक से आठ लाख रुपए लेने गया तो मैनेजर ने कहा कि आपका दूसरे बैंक में लोन लिया हुआ है। वह पैसे वहां कट गए हैं। जबकि दूसरे बैंक में उसका कोर्ट में केस चला हुआ है। लोन के बदले अजय ने अपनी आठ एकड़ जमीन प्लज की हुई है। अनिल ने यह बात भाकियू पदाधिकारियों ने बताई। जिसके बाद से किसान यूनियन बैंक के खिलाफ प्रदर्शन कर किसान की पेमेंट उसे देने की मांग कर रही है। अब देखना होगा कि किसानों के इस धरने के बाद क्या कोई निष्कर्ष निकल पाएगा या फिर किसान और रणनीति अपनाएंगे। फिलहाल इस मुद्दे पर पुलिस प्रशासन और बैंक के अधिकारियों की बातचीत जारी है।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads