प्रदेश में तेजी से युवा नशे की चपेट में आ रहे है, जिसको लेकर हरियाणा में करीब अढ़ाई वर्ष पहले हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का गठन किया गया था, इस ब्यूरो में 400 से अधिक पुलिस अधिकारी व कर्मचारी कार्य कर रहे है !
इसी कड़ी में जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डा. अशोक वर्मा साइकिल यात्रा करते हुए रादौर पहुंचे। यहां पहुंचने पर शहर के गणमान्य लोगों ने फूलमालाओं से उनका स्वागत किया।
डा. अशोक वर्मा ने कहा कि आज प्रदेश में तेजी से युवा नशे की चपेट में आ रहे है। जिसको लेकर हरियाणा में करीब अढ़ाई वर्ष पहले हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का गठन किया गया था। इस ब्यूरो में 400 से अधिक पुलिस अधिकारी व कर्मचारी कार्य कर रहे है, जोकि हरियाणा को नशामुक्त करने के लिए दो प्रकार से कार्य कर रहे है।
डा. अशोक वर्मा ने कहा कि आज प्रदेश में तेजी से युवा नशे की चपेट में आ रहे है। जिसको लेकर हरियाणा में करीब अढ़ाई वर्ष पहले हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का गठन किया गया था। इस ब्यूरो में 400 से अधिक पुलिस अधिकारी व कर्मचारी कार्य कर रहे है, जोकि हरियाणा को नशामुक्त करने के लिए दो प्रकार से कार्य कर रहे है।
ये भी पढ़ें- घर में घुसकर हमला: एक व्यक्ति पर पुरानी रंजिश के चलते लाठियों, डंडो व तेजधार हथियार से किया हमला
एक तो नशे से जुड़े लोगों की अवैध संपत्तियों को गिराकर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है, वही दूसरी ओर इस प्रकार साइकिल यात्रा के माध्यम से जागरूक कर लोगों को नशा छोडऩे के आह्वान के साथ सचेत भी किया जा रहा है।
इस मौके पर सेवानिवृत डीएसपी रमेश कुमार, सतीश वर्मा, मास्टर बलबीर सिंह, प्रदीप मिड्डा, रमेश मेहता व प्रयास संस्था रादौर के सदस्य सतीश सोनी इत्यादि मौजूद रहे।