तीन ओवरलोड़ वाहनों को पकड़ा और उन पर करीब 3 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया !
पकड़े गए वाहनों को इंपाऊंड कर दिया गया है। विभाग की इस कार्रवाई से ओवरलोड़ वाहनों चालकों में हडकंप मच गया। जिसके बाद अधिकतर वाहन चालक अपने वाहनों को सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए।
जब तक विभाग की टीम क्षेत्र में रही वाहन चालक अपने वाहनों के पास नहीं पहुंचे। टीम के जाने के बाद वाहन चालक अपने वाहनों को लेकर अपने गतंव्य की ओर बढ़े। विभागीय अधिकारियों ने दावा किया है कि यह कार्रवाई निरतंर जारी रहेगी।
डीटीओ उर्मिल श्योकंद ने बताया कि... ओवरलोड़ वाहनों को सड़कों पर चलने नहीं दिया जाएगा। विभाग की ओर से इसको लेकर निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत मार्च माह में अब तक ओवरलोड़ वाहनों पर करीब 75 लाख रूपए का जुर्माना लगाया जा चुका है। भविष्य में भी यह कार्रवाई इसी तरह जारी रहेगी।