लोकसभा व विधानसभा चुनावों में वह अपनी पार्टी की 50 प्रतिशत सीटे युवाओं के लिए आरक्षित करेगें और युवाओं को आगे बढ़ाने की वह खुद वकालत करेगें !
आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनावों में भी वह अपनी पार्टी की 50 प्रतिशत सीटे युवाओं के लिए आरक्षित करेगें और युवाओं को आगे बढ़ाने की वह खुद वकालत करेगें। यह बात जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहे।
वह रादौर में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान अनाज मंडी स्थित आशू आहुजा के कार्यालय पर पहुंचे थे। जहां मंडी एसोसिएशन के प्रधान कर्मबीर खुर्दबन व आशू आहुजा ने मंडी की समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया।
जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि इन समस्याओं को वह सीएम मनोहरलाल व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के समक्ष रखेगें और उनका जल्द से जल्द समाधान करवाया जाएगा। अनाज मंडी में पहुंचने पर एसोसिएशन की ओर से उन्हें स्मृति चिह्नं देकर सम्मानित किया गया।
दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि युवा पार्टी के लिए जितनी मेहतन करेगें पार्टी की चुनावों में उतनी की मजबूती होगी। जिससे हमारी सीटे बढ़ेगी और दुष्यंत चौटाला को मुख्यमंत्री बनाने का जो सपना जेजेपी देख रही है वह आसानी से पूरा होगा।
क्योंकि इस बार हमारी सीटे कम होने के कारण हम अपना सीएम नहीं बना सके और भाजपा का सीएम बना। लेकिन अगर इस बार हम अधिक सीटे लेने में सफल रहे तो हम दुष्यंत चौटाला को सीएम बना सकेगें। छात्र संघ चुनावों को लेकर जेजेपी लगातार प्रयास कर रही है। उनका प्रयास है कि प्रत्यक्ष तौर पर छात्र संघ चुनाव हो।
इसके लिए इनेसो से जुड़े कार्यकर्ता सभी जिलों में मुख्यालय पर अपना अपना ज्ञापन दे ताकि छात्र संघ बहाली की मांग जल्द से जल्द पूरी हो सके। उन्होंने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा छात्रों व युवाओं के हितैषी होने का दम भरते है लेकिन आज तक कभी भी उन्होंने छात्र संघ की वकालत नहीं की।