दुबई में आयोजित किए गए इंटरनेशन स्कूल अवार्ड समारोह: भारत सहित नेपाल, यूएई, बांग्लादेश, श्रीलंका इत्यादि देशों से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे प्राध्यापक भाग लेने के लिए पहुंचे थे. यह अवार्ड क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है !
रादौर, डिजिटल डेक्स।। दुबई में आयोजित किए गए इंटरनेशन स्कूल अवार्ड समारोह में क्षेत्र से डा. रूचि सिंगला ने भाग लिया। जहां उन्हें बेस्ट इंटरनेशनल स्टूडेंट एडवाजर अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान कार्यक्रम में मुख्यातिथि रहे यूएई के प्रिंस शेख बिन जायत अल नायन एवं नाइजीरिया के प्रिंस फैंरकलिन ओमेन ने प्रदान किया। उन्हें प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्नं देकर सम्मानित किया गया।
Dr. Ruchi Singla honored with Best International Student Advisor Award
उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र का नाम अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर चमका है। बता दे कि इससे पहले डा. रूचि सिंगला को प्राइड आफ इंडिया व वूमैन अचीवर्स अवार्ड भी मिल चुका है। इस बार मिला उन्हें यह सम्मान ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर दिशा देने व उन्हें विदेश में जाकर पढ़ाई करने के लिए उचित एडवाइज देने के लिए दिया गया है।
कार्यक्रम में भाग लेकर लौटी डा. रूचि सिंगला ने बताया कि इस कार्यक्रम में भारत सहित नेपाल, यूएई, बांग्लादेश, श्रीलंका इत्यादि देशों से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे प्राध्यापक भाग लेने के लिए पहुंचे थे। यह अवार्ड क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है।
क्योंकि आज शिक्षक तो बहुत है लेकिन जीवन पर्यन्त बचें को सही दिशा दिखाना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। उसकी को ध्यान में रखते हुए उनके द्वारा पिछले 20 वर्षो से इस क्षेत्र में किए जा रहे कार्याे को लेकर यह अवार्ड दिया गया है।