गैंगस्टर काला राणा पर दर्ज किए गए मामले में अब प्रोपर्टी अटैच की कारवाई गई !
यमुनानगर, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा में गैंगस्टरों पर लगाम लगाने के एनआईए सख्त नजर आ रही है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय सुरक्षा एजैंसी एनआईए ने यमुनानगर में आज एक बार फिर गैंगस्टर काला राणा के घर दस्तक दी और एनआईए द्वारा गैंगस्टर काला राणा पर दर्ज किए गए मामले में अब प्रोपर्टी अटैच की कारवाई गई है। एनआईए की टीम के साथ यमुनानगर पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंची और प्रॉपर्टी अटैच का नोटिस का पोस्टर और बोर्ड लगाया गया है।
इंस्पेक्टर सुभाष ने बताया कि एनआईए की टीम द्वारा गैंगस्टर काला राणा के घर प्रॉपर्टी अटैच की कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में उसके घर के बाहर नोटिस चिपकाया और प्रॉपर्टी अटैच का बोर्ड लगाया गया है।इस नोटिस के अनुसार अब इस प्रॉपर्टी को बेचा नहीं जा सकता ।
उन्होंने बताया कि एनआईए द्वारा ही जो मामला दर्ज किया गया था उसी मामले में अब यह प्रॉपर्टी अटैच की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया की गैंगस्टर काला राणा और उनके पिता जोगिंदर राणा और काला राणा का भाई जेल में बंद है। एनआईए द्वारा यमुनानगर पुलिस के साथ आज ये प्रोपर्टी अटैच की कारवाई की गई है।
आपको बता दे कि इससे पहले भी एनआईए की टीम तीन बार यमुनानगर में रेड कर चुकी है। काला राणा पर कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज है उन्होंने बताया कि इस कारवाई के दौरान काला राणा की माँ ने कहा कि ये प्रोपर्टी उनके नाम है इस पर ये कारवाई न कि जाए।
.png)


