स्पेशल सेल की टीम ने 3 टायर चोरों को किया गिरफ्तार
यमुनानगर | NEWS - स्पेशल सेल की टीम ने 3 टायर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों से भारी मात्रा में चोरी किया गया टायर भी बरामद किए गए वहीं टीम ने कार्रवाई करते हुए चोरी करने वाले खरीदार को भी गिरफ्तार किया है। मामले में तीनो आरोपियों कस खिलाफ पहले भी चार मामले टायर चोरी केस दर्ज है जो कोर्ट में विचाराधीन है। आरोपी खरीदार को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
सेल के इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम ने मुखबिरी के आधार पर तीन चोरों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में जिनकी पहचान अंबाला के डिफेंस कॉलोनी निवासी सुरजीत उर्फ काला, पंजाब के लुधियाना के न्यू शिमलापुरी कॉलोनी निवासी जसविंदर सिंह व करनाल के निसिंग निवासी गुरनाम सिंह के नाम से हुई। आरोपियों से चोरी किए गए टायर बरामद कर कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वही टीम ने जब पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि उन्होंने टायर चोरी कर अंबाला जिले के गांव बिसन गढ़ निवासी किशोरीलाल को बेचे टीम ने आरोपी किशोरीलाल को भी गिरफ्तार कर लिया और उसे कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया गया। आरोपी किशोरी लाल की अंबाला में दुकान है और तीनों आरोपियों ने बिलासपुर से शोरूम से टायर चोरी कर किशोरीलाल को भेज दिए।
इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि करीब 10 महीने पहले बिलासपुर टायर शोरूम पर तीनों आरोपियों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया और वहां से लाखों रुपए के टायर चोरी कर फरार हो गए। आरोपियों ने इस वारदात को एक ट्रक में अंजाम दिया अब आरोपियों से ट्रक भी बरामद किया गया है। आरोपियों से 90 टायर बरामद किए गए हैं। तीनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई चोरी के कई मामले दर्ज हैं जो कोर्ट में विचाराधीन है। आरोपी सुरजीत ट्रक में वारदातों को अंजाम देते थे अब ट्रक को भी कब्जे में लिया गया है।
.png)
.jpeg)



