यमुनानगर। NEWS - जगाधरी के कल्याण नगर इलाके में शुक्रवार रात को फैक्ट्री से घर वापिस जा रहे एक व्यक्ति से एक्टिवा सवार दो अज्ञात बदमाशों ने लूट के इरादे से उसके गले में कपड़ा डालकर हमला कर दिया और सिर में ईंटे मारी। उसका मोबाइल व पर्स छीन कर बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा सहित पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंची। डॉग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे नागरिक अस्पताल जगाधरी में दाखिल कराया। जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी।
बेटे दीपक वर्मा ने बताया कि उसके पिता राजेश्वर वर्मा कल रात 8.30 बजे के करीब फैक्ट्री से छुट्टी कर घर की तरफ आ रहे थे। जब वह मेट्रो मोटर के नजदीक कालोनी की तरफ मुड़े तो पीछे से एक्टिवा सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उनसे गले में कपड़ा डालकर गली में घसीट लिया और उन पर ईंटों से वार कर बुरी तरह से घायल कर मोबाइल और पर्स छीनकर मौके से फरार हो गए। वहां कालोनी के जानकारों ने इसकी सूचना दी। इन्हें तुरंत जगाधरी के नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां पर इनकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। बूढिया गेट पुलिस थाने के प्रभारी गुरदयाल सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस की टीमें भी मौके पर पहुंची थी। अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है।