विपक्ष आपके समक्ष
REPORT BY : राहुल / राजेंद्र कुमार
खिजराबाद | NEWS - 2 अप्रैल को होने वाली “ विपक्ष आपके समक्ष” रैली को लेकर आज चौधरी जाकिर हुसैन पूर्व जिला अध्यक्ष के निवास स्थान गाँव गनोली में कार्यकर्ता मीटिंग का आयोजन हुआ। जिसमे हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी उदयभान मुख्य तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके पर बोलते हुए चौधरी उदय भान ने जाकिर हुसैन को अपना पुराना साथी और हुड्डा साहब को समर्पित नेता बताया और उनकी तारीफ़ की ओर कहा कोंग्रेस की सरकार आने पर इनको पूरा सम्मान दिया जाएगा। चौधरी जाकिर हुसैन जैसे लोगो की पार्टी को हमेशा जरूरत है। उन्होंने कहा सरकार आने पर गरीबो का विशेष ख्याल रखते हुए रोजमर्रा की जरूरत की चीजों को सस्ता किया जाएगा, रोजगार दिया जाएगा, कर्मचारियों की पुरानी पेंसन स्कीम लागू की जाएगी और जो भी अच्छी सकीम भाजपा द्वारा बंद कर दी गयी है उसको दुबारा लागू किया जाएगा। बिजली पानी को एक हद तक फ्री किया जाएगा, भरस्टाचार पर रोक लगाई जाएगी कानून का राज स्थापित किया जाएगा सबकी सुनवाई होगी गुंडो मवाली को हरियाणा छोड़ना पड़ेगा पर यह तभी होगा जब राज बदलेगा और वो काम आपके सहयोग से ही संभव है।
चौधरी उदय भान ने कहा की पार्टी का टिकट उसी व्यक्ति को दिया जाएगा जो पार्टी के लिए काम करेगा, ड्राइंग रूम में बैठकर बातें करने वाले को नहीं। इसलिए विपक्ष आपके समक्ष को कामयाब करे बदलाव की हवा यमुना नगर जगाधरी से चलनी चाहिए।
READ ALSO - 𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : रतनपूरा में ग्रामीणों ने थामा आम आदमी पार्टी का हाथ - ललित त्यागी