𝐈𝐧 𝐚 𝐦𝐚𝐬𝐬𝐢𝐯𝐞 𝐨𝐩𝐞𝐫𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐚𝐠𝐚𝐢𝐧𝐬𝐭 𝐜𝐲𝐛𝐞𝐫𝐜𝐫𝐢𝐦𝐢𝐧𝐚𝐥𝐬 𝐢𝐧𝐯𝐨𝐥𝐯𝐞𝐝 𝐢𝐧 𝐟𝐢𝐧𝐚𝐧𝐜𝐢𝐚𝐥 𝐜𝐫𝐢𝐦𝐞𝐬, 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐏𝐨𝐥𝐢𝐜𝐞 𝐜𝐚𝐫𝐫𝐢𝐞𝐝 𝐨𝐮𝐭 𝐦𝐮𝐥𝐭𝐢𝐩𝐥𝐞 𝐫𝐚𝐢𝐝𝐬 𝐚𝐭 𝐜𝐲𝐛𝐞𝐫𝐜𝐫𝐢𝐦𝐞 𝐡𝐨𝐭-𝐬𝐩𝐨𝐭 𝐚𝐫𝐞𝐚𝐬 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐍𝐮𝐡 𝐝𝐢𝐬𝐭𝐫𝐢𝐜𝐭. 𝟏𝟎𝟐 𝐭𝐞𝐚𝐦𝐬 𝐜𝐨𝐦𝐩𝐫𝐢𝐬𝐢𝐧𝐠 𝐦𝐨𝐫𝐞 𝐭𝐡𝐚𝐧 𝟓𝟎𝟎𝟎 𝐩𝐨𝐥𝐢𝐜𝐞 𝐩𝐞𝐫𝐬𝐨𝐧𝐧𝐞𝐥 𝐫𝐚𝐢𝐝𝐞𝐝 𝟏𝟒 𝐯𝐢𝐥𝐥𝐚𝐠𝐞𝐬 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐝𝐢𝐬𝐭𝐫𝐢𝐜𝐭 𝐭𝐨𝐠𝐞𝐭𝐡𝐞𝐫 𝐥𝐚𝐭𝐞 𝐥𝐚𝐬𝐭 𝐧𝐢𝐠𝐡𝐭 𝐚𝐧𝐝 𝐚𝐩𝐩𝐫𝐞𝐡𝐞𝐧𝐝𝐞𝐝 𝟏𝟐𝟓 𝐡𝐚𝐜𝐤𝐞𝐫𝐬/𝐜𝐲𝐛𝐞𝐫𝐜𝐫𝐢𝐦𝐢𝐧𝐚𝐥𝐬.
चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा के नूहं जिले में पैर पसार रहे साइबर क्राइम के खिलाफ हरियाणा पुलिस ने एक बड़ा अभियान चलाकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। 5000 से अधिक पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की अलग-अलग टीमों ने कल देर रात एक साथ नूहं जिले के 14 गावों में छापेमारी कर 125 हैकर व साइबर अपराधियों को काबू किया।
Haryana Police crackdown on cybercriminals, raids 14 cybercrime hot-spot villages in Nuh district, 125 hackers apprehended
इनके पास से अलग-अलग बैंक के एटीएम, स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, आधारकार्ड और एटीएम स्वैप मशीन के साथ ही अन्य सामान बरामद किया गया है। इन संदिग्धों को काबू कर उनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले बीते कुछ दिनों में पुलिस को नूंह जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में साइबर फ्रॉड से संबंधित इनपुट मिले थे। एक कमरे में बैठे-बैठे कुछ लोग दूसरों के बैंक खातों को साफ कर दिया करते थे।
मिले इनपुट के आधार पर साइबर क्राइम के हॉटस्पॉट एरिया को चिन्हित कर इन ठिकानों पर भारी पुलिसबल के साथ एक साथ रेड की गई। इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए हरियाणा पुलिस ने 5000 से अधिक पुलिसकर्मियों की अलग-अलग टीमें गठित की जिसमें एक एसपी, 6 एडिशन एसपी, 14 डीएसपी सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने साइबर अपराध के खिलाफ अभियान छेड़ा।
102 रेडिंग टीमों ने की ताबडतोड़ कार्रवाई
साइबर ठगों पर यह कार्रवाई पुलिस की विभिन्न जिलों की गठित की गई 102 रेडिग टीमों द्वारा की गई। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने एक साथ पुन्हाना, पिनंगवा, फिरोजपुर झिरका, बिछौर एरिया के 14 चिन्हित गावों में छापेमारी कर कार्रवाई को अंजाम दिया।
102 रेडिंग टीमों ने की ताबडतोड़ कार्रवाई
साइबर ठगों पर यह कार्रवाई पुलिस की विभिन्न जिलों की गठित की गई 102 रेडिग टीमों द्वारा की गई। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने एक साथ पुन्हाना, पिनंगवा, फिरोजपुर झिरका, बिछौर एरिया के 14 चिन्हित गावों में छापेमारी कर कार्रवाई को अंजाम दिया।
कल रात 11.30 बजे इस अभियान की शुरुआत हुई थी जिसके तहत कार्रवाई देर रात तक चली। पुलिस बल की ब्रीफिंग से लेकर विभिन्न टारगेट्स पर तलाशी अभियान तक इस ऑपरेशन की कुल अवधि 24 घंटे रही।
डीजीपी हरियाणा प्रशांत कुमार अग्रवाल के निर्देश पर डीआईजी एसटीएफ मरदीप सिंह तथा एसपी नूंह वरुण सिंगला ने व्यापक कार्रवाई करते हुए इस पूरे ऑपरेशन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
खुफिया इनपुट के बाद ऐसे हुई रूपरेखा तैयार
एसपी नूंह वरुण सिंगला ने बताया कि 4 अप्रैल से 8 अप्रैल तक भोंडसी में चले साइबर प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद पुलिस को मिली खुफिया जानकारी के बाद से ही नूंह में साइबर ठगों पर शिकंजा कसने के लिए इस विशेष ऑपरेशन की रूपरेखा तैयार की गई थी।
पुलिस ने पहले जिले के साइबर क्राइम के हॉटस्पॉट माने जाने वाले 14 गावों की मैपिंग कर टारगेट्स फिक्स किए। साइबर अपराध के हॉटस्पॉट के तौर पर खेडला, लुहिंगा खुर्द, लुहिंगा कलां, गोकलपुर, गोधोला, अमीनाबाद, महू, गुलालता, जैवंत, जखोपुर, नई, तिरवाडा, मामलिका और पापड़ा गांव को चिन्हित करने के बाद ताबड़तोड़ छापेमारी कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
जिला नूहं में पुलिस द्वारा 8 अपै्रल के बाद से साइबर ठगी के मामलों से संलिप्त 20 अपराधियों को पहले ही गिरफतार किया जा चुका है।
नई गांव से सर्वाधिक 𝟑𝟏 साइबर अपराधियों को पकड़ा गया है। लुहिंगा कलां गांव से 𝟐𝟓, जैवंत और जखोपुर से 𝟐𝟎-𝟐𝟎, खेडला और तिरवाडा से 𝟏𝟕-𝟏𝟕, और अमीनाबाद से 𝟏𝟏 व अन्य गांव से भी साइबर अपराधी पकड़े गए हैं।
नई गांव से सर्वाधिक 𝟑𝟏 साइबर अपराधियों को पकड़ा गया है। लुहिंगा कलां गांव से 𝟐𝟓, जैवंत और जखोपुर से 𝟐𝟎-𝟐𝟎, खेडला और तिरवाडा से 𝟏𝟕-𝟏𝟕, और अमीनाबाद से 𝟏𝟏 व अन्य गांव से भी साइबर अपराधी पकड़े गए हैं।
पुलिस ने इन अपराधियों के पास से भारी मात्रा में मोबाइल फोन, एटीएम और अन्य उपकरण के साथ ही नकदी भी बरामद की है। साथी ही, 10,000 रुपये के एक इनामी अपराधी को भी काबू किया गया है।
भारी मात्रा में फर्जी सिम, एटीएम, स्मार्टफोन, लैपटॉप बरामद
पकड़े गए अपराधियों और हैकर्स के पास से कुल 𝟔𝟔 स्मार्टफोन्स, 𝟔𝟓 फर्जी सिम, 𝟏𝟔𝟔 आधार कार्ड, 𝟑 लैपटॉप, अलग-अलग बैंकों के 𝟏𝟐𝟖 एटीएम कार्ड, 𝟐 एटीएम स्वाइप मशीन, 𝟏 एईपीएस मशीन, 𝟔 स्कैनर, 𝟓 पैन कार्ड बरामद किए गए हैं।
भारी मात्रा में फर्जी सिम, एटीएम, स्मार्टफोन, लैपटॉप बरामद
पकड़े गए अपराधियों और हैकर्स के पास से कुल 𝟔𝟔 स्मार्टफोन्स, 𝟔𝟓 फर्जी सिम, 𝟏𝟔𝟔 आधार कार्ड, 𝟑 लैपटॉप, अलग-अलग बैंकों के 𝟏𝟐𝟖 एटीएम कार्ड, 𝟐 एटीएम स्वाइप मशीन, 𝟏 एईपीएस मशीन, 𝟔 स्कैनर, 𝟓 पैन कार्ड बरामद किए गए हैं।
आरोपियों के पास से 𝟕 देसी कट्टे, 𝟐 कारतूस, 𝟐 कार 𝟒 टै्रक्टर-ट्राली, 𝟐𝟐 मोटरसाइकिल भी बरामद किए गए हैं। पुलिस द्वारा साइबर व अन्य आपराधिक मामलों से संलिप्त 𝟔𝟗 आरोपियों को टारगेट करते हुए छापेमारी की गई।
अन्य प्रदेशों से भी जुड़े हैं हैकरर्स के तार
शुरुआती जांच में पकड़े गए आरोपियों के दूसरे राज्यों के साइबर अपराधियों के साथ भी संबंधों की बात सामने आई है जिसे लेकर जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि साइबर अपराध को रोकने के लिए पुलिस द्वारा सख्ती से कदम उठाने के साथ-साथ लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है।
अन्य प्रदेशों से भी जुड़े हैं हैकरर्स के तार
शुरुआती जांच में पकड़े गए आरोपियों के दूसरे राज्यों के साइबर अपराधियों के साथ भी संबंधों की बात सामने आई है जिसे लेकर जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि साइबर अपराध को रोकने के लिए पुलिस द्वारा सख्ती से कदम उठाने के साथ-साथ लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है।