शिक्षा मंत्री कंवरपाल का जनसंवाद कार्यक्रम
यमुनानगर | NEWS - हरियाणा भाजपा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उन्होंने जगाधरी शहर के विभिन्न क्षेत्रों हुड्डा सैक्टर-17, सैक्टर-18 व सैक्टर-15, होनियान स्ट्रीट, अमर विहार, नजदीक तोता राम धर्मशाला जगाधरी, नजदीक पुरानी अनाज मंडी, राजेश कालोनी, शिवपुरी सोसायटी, जड़ौदा, जड़ोदी, नालागढ़ की माजरी आदि जगहों पर 16 नुक्कड़ सभाओं में पहुंचकर हजारों लोगों के साथ जनसंवाद किया।
स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि जितना विकास कार्य वह जगाधरी शहर में करवा रहे हैं उतने विकास कार्य पिछले किसी भी विपक्षी विधायक ने नहीं करवाए है, विपक्षी पार्टियां केवल राजनीतिक विरोध करने के लिए भाजपा सरकार के विकास कार्यों का विरोध कर रही हैं अन्यथा उनके पास विरोध का कोई भी मुद्दा व आधार नहीं है। हरियाणा की भाजपा सरकार सरकारी नौकरियां पारदर्शिता के आधार पर योग्य पात्र उम्मीदवारों को प्रदान कर रही है।
स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी शहर वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि जगाधरी शहर की सभी सड़कों को आगामी दो से तीन माह में बना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन सभी सड़कों में सें कुछ सड़कों पर काम लग गया है व बाकी सड़कों पर जल्द ही काम लग जाएगा, जगाधरी शहर में स्ट्रीट लाईट व सफाई व्यवस्था के लिए अधिकारियों को विशेष तौर पर स्ट्रीट लाइट व्यवस्था व सफाई का ध्यान रखा जाए, हुड्डा के पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है जिसमें ओपन जिम लगाए जा रहे हैं। जगाधरी सैक्टर्र-17 हुड्डा कम्युनिटी सैंटर के रिनोवेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है जल्द ही यह कार्य पूरा कर यह कम्युनिटी सेंटर हुड्डा वासियों के लिए उपलब्ध रहेगा।
स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि जगाधरी शहर में गुंडे-बदमाशों की गतिविधियों पर भाजपा सरकार ने अंकुश लगाने का कार्य किया है। सरकारी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जनता के कार्य प्राथमिकता के तौर पर किए जाएं, आम जनता को एक ही कार्य के लिए बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े, सरकारी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि सभी विकास कार्य जल्द से जल्द समय पर पूरे किए जाएं।
इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा पिन्नी, मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, मंडल महामंत्री प्रियंक शर्मा, मंडल महामंत्री सीमा गुलाटी, शक्ति केन्द्र प्रमुख नरेश गुप्ता, भाजपा नेता वरूण बतरा, भाजपा नेत्री पूनम अग्रवाल, देवेन्द्र राणा, सुनील जेयरथ, गुरमेहर सिंह, जय किशन, गिरिश शास्त्री, विवेक गर्ग, विनोद शर्मा, रामप्रकाश गुप्ता, शिवानी, अमित मकोल, राजीव गुप्ता, नरेंद्र सरपंच, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।