अवैध देसी शराब की 264 बोतल (22 पेटी) बरामद
यमुनानगर | NEWS - थाना साढौरा की टीम ने अवैध देसी शराब की 264 बोतल (22 पेटी) बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना प्रबंधक मेम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि गांव के कनिपला में एक व्यक्ति अवैध देसी शराब बेचने का काम करता है। अगर उसके घर रेड की जाए तो भारी मात्रा में अवैध शराब सहित काबू आ सकता है। इस घटना पर उप निरीक्षक विशाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने तुरंत गांव कनिपला में जाकर एक घर से अवैध शराब की 264 बोतल (22 पेटी) सहित आरोपी को गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान रामपाल पत्र सोमनाथ वासी गांव कनिपला के रूप में हुई। आरोपी बरामद शराब का कोई परमिट व लाइसेंस नहीं दिखा सका। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की। नशे को लेकर पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के निर्देश अनुसार लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। यदि कोई नशा बेचते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ तुरंत कार्यवाही की जाएगी। वह लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं और नशे के खिलाफ कार्रवाई भी कर रहे हैं।
READ ALSO - 𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : प्रॉपर्टी आईडी की त्रुटियां ठीक करने के लिए तीनों निगम कार्यालयों में लगेंगे शिविर