Car Accident। 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆
रादौर, डिजिटल डेक्स।। एसके रोड पर जेएमआईटी कालेज के पास 2 कारों की टक्कर में 2 महिलाओं सहित 2 व्यक्ति घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से घायलों को रादौर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की एक कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार एसके मार्ग पर जेएमआईटी कॉलेज के नजदीक सड़क किनारे एक क्रूजर गाडी खड़ी थी। तभी यमुनानगर की और से आई एक इटियोस गाडी ने उसे पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर लगने के बाद गाडी में सवार कुलविंद्र, बलविंदर कौर व राजविंदर कौर घायल हो गए जबकि कार में सवार तीन बच्चे बाल बाल बच गए। वही क्रूजर गाड़ी के ड्राइवर लाडवा निवासी वीरेंद्र को भी हल्की चोटें आई है।
जानकारी के अनुसार इटिओस गाडी में सवार कुलविंदर, बलविंदर कौर व राजविंदर कौर सहित तीन बच्चे यमुनानगर से असंध जा रहे थे, जैसे ही ये जेएमआईटी कॉलेज के पास पहुंचे, तो यह दुर्घटना हो गई।