नरवाना | BREAKING
नरवाना | NEWS - बीजेपी नेता वीरेंद्र सिंह व जेजेपी से डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के बीच राजनीति जुबानी जंग शुरू हो चुकी है दोनो का राजनीतिक भविष्य उचाना हल्के पर है क्योंकि जेजेपी व बीजेपी का गठबन्धन रहा तो दोनो में एक का भविष्य दाव पर लगेगा कि टिकेट किसको मिलेगी
उचाना में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी नेता व पूर्व मंत्री चौधरी बिरेंदर सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग यह भ्रम फैला रहे है कि दुष्यंत चौटाला उचाना हलके से चुनाव नहीं लड़ेगा मैं लिख कर देता हूं इसका जवाब देते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मैं उचाना से ही विधानसभा का चुनाव लड़ूंगा
दुष्यंत चौटला ने कहा कि भ्रम फैलाने वालों से लिखवा कर रख लो और डेढ़ साल बाद भ्रम फैलाने वालों से पूछना कि दुष्यंत चौटाला तो उचाना से चुनाव लड़ रहा है और कहा कि भ्रम फैलाने वाले कहां जाकर चुनाव लड़ेंगे उनसे यह भी पूछना
READ ALSO - Palwal News : बल्लभगढ़ - पलवल की मेट्रो कनेक्टिविटी को हरियाणा सरकार ने दी स्वीकृति