मेयर ने 2.22 करोड़ से न्यू एप्रूव्ड कॉलोनियों के विकास कार्यों और 2.47 करोड़ से निर्माणाधीन सामुदायिक केंद्र का लिया जायजा
जिन कॉलोनियों की गलियां अभी बाकी है उनका भी जल्द निर्माण कराने के अधिकारियों व ठेकेदार को दिए निर्देश
यमुनानगर। NEWS - मेयर मदन चौहान ने सोमवार को वार्ड नंबर 12 की न्यू एप्रूव्ड कॉलोनियों में दो करोड़ 22 लाख रुपये से किए जा विकास कार्यों और तीर्थ नगर में दो करोड़ 47 लाख से निर्माणाधीन सामुदायिक केंद्र का जायजा लिया। उन्होंने नगर निगम एक्सईएन विकास धीमान, एमई कुलदीप यादव, जेई गोपाल सैनी व अन्य के साथ तीर्थ नगर में निर्माणाधीन गलियों व नालियों का निरीक्षण किया। जिन गलियों का अभी निर्माण होना है, उन गलियों में भी पैदल जाकर जायजा लिया और कॉलोनी के लोगों से बातचीत की। उन्होंने संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए कि जिन गलियों का निर्माण बाकी है, वह जल्द कराया गया। वहीं, उन्होंने संबंधित ठेकेदार को सख्त निर्देश दिए कि यदि विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बरती गई तो पेमेंट रोक दी जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों व ठेकेदार को दोनों विकास कार्यों का निर्माण जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
मेयर मदन चौहान ने कहा कि वार्ड 12 में दो करोड़ 22 लाख 55 हजार से न्यू एप्रूव्ड कॉलोनियों का विकास कराया जा रहा है। इसमें तीर्थ नगर, रूप नगर व अन्य न्यू एप्रूव्ड कॉलोनियों की सभी गलियों व अंडरग्राउंड नालियां बनाई जाएगी। इनमें से आधे से अधिक कार्य किया जा चुका है। अभी कुछ गलियां व नालियां बाकी है, जिनका निर्माण जल्द किया जाएगा। गलियों में दोनों तरफ पानी निकासी के लिए अंडरग्राउंड नालियों का निर्माण कराने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा तीर्थ नगर में लगभग दो करोड़ 47 लाख की लागत आधुनिक सुविधाओं से लैस सामुदायिक केंद्र के निर्माण किया जा रहा है। सामुदायिक केंद्र में जहां धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम करने के लिए बड़ा हाल होगा। वहीं शादी करने की भी पूरी व्यवस्था होगी। इसके अलावा सामुदायिक केंद्र में पार्षद रूम, गेस्ट रूम, ड्रेसिग रूम, केयर टेकर रूम, रसोई, महिला व पुरुषों के अलग अलग शौचालयों की व्यवस्था होगी। इसके अलावा पार्षद रूम में वार्ड का पार्षद क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुन सकेंगे। सामुदायिक केंद्र की देखभाल करने वाले केयरटेकर के लिए अलग से कमरा होगा।
11 करोड़ से अधिक के किए जा चुके है वार्ड 12 में काम -
मेयर चौहान ने बताया कि वार्ड 12 में 23 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य किए जाने है। इनमें से 11 करोड़ से अधिक के काम हो चुके है। जिनमें विभिन्न वार्डों की गलियां, नालियां, नाले, सड़कें, सामुदायिक केंद्र व अन्य विकास कार्य है। इसके अलावा छह करोड़ के कार्य निर्माणाधीन है। करीब एक करोड़ के विकास कार्यों के टेंडर कॉल किए हुए है। ढाई करोड़ के कार्यों के वर्क ऑर्डर हो चुके है। कुछ विकास कार्य अभी किन्ही कारणों से शुरू नहीं हो पाए है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्य करवाए है। सभी वार्डों में 400 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य कराए गए है। करोड़ों रुपये के विकास कार्य अभी प्रगति पर है और बहुत से विकास कार्यों के अभी टेंडर होने है। सभी कॉलोनियों में पक्की सड़कें व अंडरग्राउंड नालियां बनाई जा रही है। सरकार बिना भेदभाव के समान रूप से विकास कार्य करवा रही है।